IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर होने के बावजूद खुश नहीं कोच जयवर्धने, सामने आया ये बड़ा बयान

मुंबई का सामना अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो शानदार फॉर्म में है। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

By भाषा | Published: October 8, 2020 03:25 PM2020-10-08T15:25:02+5:302020-10-08T15:25:02+5:30

Mumbai Indians coach Jayawardene said Certain areas still need improvement | IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर होने के बावजूद खुश नहीं कोच जयवर्धने, सामने आया ये बड़ा बयान

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext

अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि अभी भी उनकी टीम को खेल के कई पहलुओं में सुधार करना होगा । मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दज की। 

अब तक छह मैचों में टीम चार जीत चुकी है जबकि दो में पराजय मिली। जयवर्धने ने कहा ,‘‘ हमने लगातार अच्छा खेला है और बल्ले , गेंद दोनों ने रणनीति पर अमल किया है ।इसके बावजूद कई पहलुओं में सुधार की जरूरत है।’’ 

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन क्षेत्रों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि लगातार तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने लगातार तीन मैच खेले और अब ब्रेक मिला है । तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा।’’  

Open in app