एमएसके प्रसाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का बड़ा दल भेजने के पक्ष में, कहा, '26 खिलाड़ियों की भारतीय टीम अच्छा विचार'

MSK Prasad: पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 26 सदस्यीय टीम के रूप में एक बड़ा दल भेजना चाहिए

By भाषा | Published: July 24, 2020 07:27 PM2020-07-24T19:27:07+5:302020-07-24T19:47:56+5:30

MSK Prasad in favour of India to go with Large Contingent On Australia Tour | एमएसके प्रसाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का बड़ा दल भेजने के पक्ष में, कहा, '26 खिलाड़ियों की भारतीय टीम अच्छा विचार'

पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 26 सदस्यीय टीम भेजने के पक्ष में (AFP)

googleNewsNext
Highlightsएमएसके प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 26 सदस्यीय टीम भेजनी चाहिएप्रसाद ने कहा कि किसी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसका बैक-अप होना चाहिए

नई दिल्ली: पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के कारण बीसीसीआई वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की तरह ही बड़ी टीम भेजने के लिये बाध्य हो सकता है। प्रसाद के अनुसार अच्छा यही होगा कि कम से कम 26 सदस्यीय मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया भेजी जाये जहां भारत और ‘ए’ टीमों को एक महीने के लिये एक साथ रखा जा सकता है।

इंग्लैंड में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये पाकिस्तान 29 खिलाड़ियों (जिसमें सफेद गेंद के विशेषज्ञ भी शामिल) की टीम के साथ पहुंचा और वेस्टइंडीज की टीम में 26 खिलाड़ी हैं। फरवरी तक चयन समिति प्रमुख रहे प्रसाद ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों के पास युवाओं को देखने का मौका होगा जो टीम में जगह बनाने के लिये तैयार हैं।’’

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना चाहिए बड़ा दल: प्रसाद

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया में, आप इन खिलाड़ियों पर निगरानी भी रख सकते हो जो भविष्य में विभिन्न स्थानों के लिये संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं। ’’ इस 26 खिलाड़ियों की टीम से सुनिश्चित होगा कि भारत को दो ग्रुप में विभाजित किया जा सकता है और पृथकवास समय के दौरा एक अभ्यास मैच खेला जा सकता है।'

प्रसाद ने कहा, ‘‘कोविड के कारण हम नेट गेंदबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते तो बड़े दल के साथ जाना आदर्श स्थिति होगी क्योंकि इससे हम सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं क्योंकि वे जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होंगे।’’

भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है (Twitter)
भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में होना चाहिए बैक-अप दल: प्रसाद

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो इस दल में खिलाड़ियों को चुना जा सकता है क्योंकि वे अनिवार्य पृथकवास समय बिता चुके होंगे।’’ प्रसाद का मानना है कि यह मुख्य टीम के लिये अच्छी तैयारी होगी क्योंकि पहली पसंद वाले बल्लेबाजों के पास गेंदबाजी अभ्यास के लिये कई गेंदबाज होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि हमारे मुख्य गेंदबाजों के लिये, उनके पास भी गेंदबाजी के लिये नये बल्लेबाज होंगे। जैसे श्रेयस अय्यर काफी आक्रामक है और कभी कभार ‘गैर पारंपरिक’ हो सकता है। इसलिये वह काफी विविधता ला सकता है जो शायद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास हों।’’

कुछ रिजर्व तेज गेंदबाज भी आदर्श होंगे क्योंकि टीम के मुख्य गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव नेट गेंदबाजों की अनुपस्थिति में थकेंगे नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही अगर आईपीएल इस श्रृंखला से पहले होगा तो बड़ा दल ले जाना बेहतर होगा क्योंकि हमें ‘बैक अप’ के लिये तैयार होना चाहिए, कहीं कोई चोटिल हो जाये या फिर आईपीएल में ही हल्की चोट लगी हो।’’ 

Open in app