हो गया कन्फर्म! धोनी को IPL के अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि फ्रेंचाइजी रिटेंशन कार्ड का पहला इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी के लिए करेगी।

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2021 11:28 AM2021-10-17T11:28:41+5:302021-10-17T11:37:25+5:30

MS Dhoni will be retained csk official says first retention card will be used for captain | हो गया कन्फर्म! धोनी को IPL के अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके के लिए अगले सीजन में भी खेलेंगे धोनी (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के अगले सीजन के लिए रिटेंशन कार्ड का पहला इस्तेमाल सीएसके धोनी के लिए करेगी।सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि ये स्पष्ट है कि धोनी सीएसके के लिए अगले सीजन में भी खेलेंगेआईपीएल में अगले साल दो और टीमें जुड़ जाएंगी, ऐसे में बड़े पैमाने पर टीमों में फेरबदल होंगे।

नई दिल्ली: आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पुष्टि कर दी है महेंद्र सिंह धोनी को अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया जाएगा। सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि निलामी में पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी के कप्तान को रिटेन करने क लिए किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अधिकारी ने कहा, 'रिटेंशन होगा और यह एक सच्चाई है। इसकी संख्या कितनी होगी, इसकी जानकारी अभी हमें नहीं है। वैसे ईमानदारी से कहूं तो एमएस के मामले में यह गौण है क्योंकि उनके लिए पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। जहाज को अपने कप्तान की जरूरत है और निश्चिंत रहें कि वह अगले वापस आएंगे।'

धोनी भी पहले दे चुके हैं सीएसके के लिए खेलने के संकेत

इससे पहले आईपीएल फाइनल के ठीक बाद धोनी ने भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में ये संकेत दिए थे कि वे अगले सीजन में फिर चेन्नई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

आईपीएल ट्रॉफी चौथी बार जीतने के बाद आगे की राह के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा, 'मैंने यह पहले भी कहा है, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। दो नई टीमों के आने के साथ हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। यह मेरे 
शीर्ष तीन या चार में रहने के बारे में नहीं है। यह सुनिश्चित करना होगा कि फ्रेंचाइजी को नुकसान न हो। हमें यह देखना होगा कि अगले 10 वर्षों तक कौन योगदान दे सकता है।'

धोनी ने आईपीएल में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करने से पहले इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बधाई दी। 

धोनी ने कहा, 'इससे पहले कि मैं सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं, केकेआर के बारे में बात करने की जरूरत है। वापसी करना और जो किया वह करना बहुत मुश्किल है। अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार है तो वह केकेआर है। कोचों, टीम और सहयोगी स्टाफ को बहुत बड़ा श्रेय इसके लिए जाता है। सीएसके की बात करें तो हमने कई खिलाड़ियों को बदला। हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी रहे जो मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन करते रहे।'

बता दें कि चेन्नई ने शुक्रवार को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। 

Open in app