धोनी IPL 2021 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे, एन श्रीनिवासन ने किया खुलासा

MS Dhoni: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा है कि एमएस धोनी को आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स बरकरार रखेगी

By भाषा | Published: January 19, 2020 01:54 PM2020-01-19T13:54:19+5:302020-01-19T13:55:22+5:30

MS Dhoni will be retained by Chennai Super Kings in 2021: N Srinivasan | धोनी IPL 2021 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे, एन श्रीनिवासन ने किया खुलासा

एन श्रीनिवासन ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स 2021 में भी करेगी धोनी को रिटेन

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी आईपीएल 2021 में भी खेलेंगेएन श्रीनिवासन ने कहा कि चेन्नई करेगी धोनी को रिटेन

चेन्नई: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिये दोबारा खेलें या नहीं, लेकिन 2021 में आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) द्वारा उन्हें टीम में ‘बरकरार रखा जायेगा’।

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान को नहीं चुना गया जिससे पिछले कुछ दिनों में उनके संन्यास लेने को लेकर अफवाहें तेज हो गयी हैं। लेकिन भारतीय सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन ने स्पष्ट किया कि धोनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिये खेलना जारी रखेंगे।

2021 आईपीएल में धोनी को करेंगे रिटेन: श्रीनिवासन

श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘‘लोग कहते रहते हैं कि वह कब संन्यास लेंगे... वह कब तक खेलेंगे, आदि। वह खेलेंगे। मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं। वह इस साल खेलेंगे। अगले साल वह नीलामी में शामिल होंगे और उन्हें रिटेन किया जाएगा। इसलिये किसी के मन में कोई संदेह नहीं है।’’

धोनी 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र के बाद से सीएसके का हिस्सा रहे हैं और जब फ्रेंचाइजी को दो साल के लिये निलंबित कर दिया गया था तो ही वह उनके लिये नहीं खेले थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम का नेतृत्व करते हुए तीन बार आईपीएल खिताब भी दिलाया। बीसीसीआई ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य पर संदेह पैदा हो गया जो पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से नहीं खेले हैं।

धोनी को हाल में झारखंड टीम के साथ नेट पर ट्रेनिंग और बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। वह केंद्रीय अनुबंध में ए कैटेगरी में थे जिसमें एक खिलाड़ी को वार्षिक रिटेनरशिप के रूप में पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक धोनी ने टीम का नेतृत्व करते हुए देश को दो विश्व खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 विश्व टी20 और घरेलू मैदान में 2011 वनडे विश्व कप - दिलाये हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 17,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने स्टंप के पीछे 829 शिकार किये हैं।

Open in app