VIDEO: एमएस धोनी ने शुरू की प्रैक्टिस, जानें कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

By सुमित राय | Published: November 15, 2019 04:53 PM2019-11-15T16:53:47+5:302019-11-15T17:21:58+5:30

MS Dhoni sweats it out in nets at JSCA Stadium in Ranchi | VIDEO: एमएस धोनी ने शुरू की प्रैक्टिस, जानें कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

VIDEO: एमएस धोनी ने शुरू की प्रैक्टिस, जानें कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

googleNewsNext
Highlightsमहेंद्र सिंह धोनी ने अपने गृहनगर रांची में नेट पर अभ्यास शुरू कर लिया है।धोनी ने रांची में जेएससीए स्टेडियम में नेट पर अभ्यास कर वापसी की उम्मीद जगा दी है।

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गृहनगर रांची में नेट पर अभ्यास शुरू कर लिया है, लेकिन इस करिश्माई पूर्व कप्तान के अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। धोनी ने जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।

उन्होंने गुरुवार को रांची में जेएससीए स्टेडियम में नेट पर अभ्यास कर वापसी की उम्मीद जगा दी है। हालांकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए अनुपलब्ध ही रहेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई को कहा, ‘‘वह वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’’

बता दें कि धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और सीमित ओवर के क्रिकेट में खेलने का फैसला किया था। लेकिन उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग का फैसला किया। इस बीच कई बार धोनी के संन्यास को लेकर अटकले लगाई जा चुकी है, लेकिन धोनी ने अभी तक संन्यास को लेकर कुछ भी नहीं बोला है। हाल ही सामने आए रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी अगले साल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

धोनी के करियर पर नजर: विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

माही टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।
(भाषा से इनपुट के साथ)

Open in app