पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने बताया धोनी और पोंटिंग में से कौन हे बेहतर कप्तान, दोनों की कप्तानी में क्या है अंतर

Michael Hussey: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर अपनी राय दी है, हसी ने बताया दोनों कप्तानों में क्या है समानाएं और अंतर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 9, 2020 11:55 AM2020-05-09T11:55:29+5:302020-05-09T11:55:29+5:30

MS Dhoni strategically reads the game better than Ricky Ponting: Michael Hussey | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने बताया धोनी और पोंटिंग में से कौन हे बेहतर कप्तान, दोनों की कप्तानी में क्या है अंतर

माइकल हसी ने कहा कि खेल को पढ़ने के मामले में पोंटिंग से बेहतर हैं धोनी (Pic: Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमैं कहूंगा कि धोनी रणनीतिक तौर पर खेल को रिकी से थोड़ा बेहतर पढ़ते हैं: हसीरिकी अपने खिलाड़ियों का शत-प्रतिशत समर्थन करते हैं, उनमें और एमएस में यही समानता है: हसी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपरकिंग्स के क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी रणनीतिक तौर पर खेल को पढ़ने में वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से बेहतर हैं। धोनी और पोंटिंग दोनों की कप्तानी में खेल चुके हसी ने इन दोनों महान कप्तानों को लेकर अपनी राय दी है।

माइकल हसी रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2007 वर्ल्ड कप और 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और साथ ही उन्होंने आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में भी अहम भूमिका निभाई।

पोंटिंग उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं: हसी

रौनक कपूर के साथ यूट्यूब पर एक चैट के दौरान हसी ने कहा, 'रिकी जो भी करते हैं उसे लेकर इनके प्रेरित और प्रतिस्पर्धी होते हैं। वह टीम के कमरे में टेबल टेनिस खेल रहे हों या कंचे रिकी हर चीज में जीतना चाहते हैं। आप फील्डिंग ड्रिल करेंगे और वह आगे रहना चाहते हैं। वह उच्चतम मानदंड स्थापित करना चाहते हैं।' 

माइकस हसी ने कहा कि धोनी और पोंटिंग अलग कप्तान हैं लेकिन वे अपने तरीके से प्रभावशशाली हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।

धोनी खेल को कहीं बेहतर पढ़ते हैं: माइकल हसी

हसी ने कहा, 'अगर हमारे पास दुनिया का सबसे खराब नेट्स हो जिसमें हमें प्रैक्टिस करनी है तो वह (पोंटिंग) नेट में जाने वाले पहले व्यक्ति होंगे और दिखाएंगे कि ये ठीक है। वह सामने आकर नेतृत्व करते हैं और निश्चित तौर पर अपने खिलाड़ियों का शत-प्रतिशत समर्थन करते हैं। शायद यहीं उनमें और एमएस में समानता है।'

 

वहीं धोनी के बारे में हसी ने कहा,' एमएस कहीं ज्यादा शांत हैं। कहीं ज्यादा सुलझे हुए। और मैं कहूंगा कि रणनीतिक तौर पर खेल को रिकी से थोड़ा बेहतर पढ़ते हैं। रिकी भी अच्छे रणनीतिज्ञ थे। शानदार, लेकिन जिस तरह से एमएस मैदान पर कुछ कदम उठाते हैं, मैं सोच में पड़ जाता हूं, 'वह इसके साथ क्या कर रहे हैं?' निश्तित तौर पर ये काम कर सकता है। ये कहां से आया? वह अपने मन की बात पर भरोसा करते हैं। दो अलग कप्तान लेकिन दोनों अपने-अपने तरीके से बेहद प्रभावशाली।' 

Open in app