CSK के खिलाड़ी ने किया खुलासा, धोनी अब नहीं खेलते PubG गेम, बताई चौंकाने वाली वजह

Deepak Chahar: चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने खुलासा किया है कि एमएस धोनी अब पहले की तरह पबजी गेम्स नहीं खेलते हैं, बताई चौंकाने वाली वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 8, 2020 03:26 PM2020-04-08T15:26:08+5:302020-04-08T15:26:08+5:30

MS Dhoni no longer plays PubG, he lost touch: Deepak Chahar reveals | CSK के खिलाड़ी ने किया खुलासा, धोनी अब नहीं खेलते PubG गेम, बताई चौंकाने वाली वजह

दीपक चाहर धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक किया गया स्थगितदीपक चाहर ने कहा कि धोनी अब पबजी की जगह खेलते हैं कॉल ऑफ ड्यूटी गेम

ऐसे में जब कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया रुक सी गई है तो दुनिया भर के खिलाड़ी अपना वक्त घर पर बिता रहे हैं। इस दौरान कई एथलीटों को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताने का भी अवसर मिला है। खिलाड़ी इस दौरान घर पर ही ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

कई खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान वीडियो गेम खेलकर भी वक्त बिता रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी भी खाली समय में पबजी (PubG) खेलने के लिए चर्चित हैं। 

दीपक चाहर ने बताया धोनी अब नहीं खेलते हैं पबजी

एक हालिया इंटरव्यू में चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुलासा किया है कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अब पबजी खेलना बंद कर दिया है और वह खेल में अपना टच गंवा रहे हैं।

सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर एक वीडियो में दीपक चाहर ने खुलासा किया कि धोनी अब पबजी की जगह कॉल ऑफ ड्यूटी खेलते हैं।  उन्होंने कहा, 'माही भाई (एमएस धोनी) अब उतना नहीं खेलते हैं, लेकिन मैं अब भी खेलता हूं। माही भाई अब अलग गेम खेल रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हां, कुछ समय पहले तक वह पबजी खेला करते थे लेकिन अब उन्होंने अपना टच खो दिया है। वह ये नहीं पहचान पाते कि कौन कहां से शूटिंग कर रहा हैं। वह स्पष्ट रूप से टच से बाहर दिख रहे थे।'

आईपीएल 2020 का 13वां सीजन कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है और भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसके आयोजन की संभवाना फिलहाल नहीं दिख रही है।    

Open in app