एमएस धोनी वेस्टइंडीज दौरे से हटे, दो महीने तक आर्मी रेजिमेंट के साथ बिताएंगे वक्त

MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग कर लिया है, धोनी दो महीने तक बिताएंगे आर्मी रेजिमेंट के साथ वक्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 20, 2019 01:31 PM2019-07-20T13:31:48+5:302019-07-20T13:31:48+5:30

MS Dhoni makes himself unavilable for West Indies tour, to spend two months with his army regiment | एमएस धोनी वेस्टइंडीज दौरे से हटे, दो महीने तक आर्मी रेजिमेंट के साथ बिताएंगे वक्त

एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग कर लिया है

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को खुद को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 'अनुपलब्ध' बता दिया है। इस स्टार खिलाड़ी के क्रिकेट भविष्य को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लग रही थीं।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी अगले दो महीने अपने रेजिमेंट के साथ बिताएंगे। 

इस अधिकारी ने कहा, 'धोनी को खुद को वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया है क्योंकि वह दो महीने अपने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताएंगे।'

इस बीसीसीआई अधिकारी ने हालांकि ये स्पष्ट कर दिया है कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं।  

रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय धोनी ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले चयनकर्ताओं को इस बात की जानकारी दे दी है। 

इस अधिकारी ने कहा, 'हम तीन चीज कहना चाहेंगे। वह क्रिकेट से अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने अपने पैरामिलिट्री रेजिमेंट की सेवा करने के लिए दो महीने का विश्राम लिया है, जिससे वह पहले से ही जुड़े हैं।'

'हमने अब कप्तान विराट कोहली और चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद को इसकी सूचना दे दी है।'

धोनी के वेस्टइंडीज दौरे से हटने का मतलब है कि अब ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट्स में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभानी होगी, जबकि टेस्ट टीम में उनके साथ रिद्धिमान साहा को भी मौका सकता है।

Open in app