धोनी के भविष्य पर हर्षा भोगले का बयान, 'माही की भारत के लिए फिर खेलने की उम्मीद शायद खत्म हो गई है'

MS Dhoni: स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा है कि एमएस धोनी का भारत के लिए खेलने का सपना टूट चुका है क्योंकि उनके लिए आईपीएल में अच्छा खेलने के बावजूद वापसी करना मुश्किल होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2020 04:50 PM2020-03-28T16:50:53+5:302020-03-28T16:57:21+5:30

MS Dhoni India ambitions might be over, says Harsha Bhogle | धोनी के भविष्य पर हर्षा भोगले का बयान, 'माही की भारत के लिए फिर खेलने की उम्मीद शायद खत्म हो गई है'

हर्षा भोगले ने कहा कि धोनी के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम खेल पाना बेहद मुश्किल (PTI)

googleNewsNext
Highlightsधोनी भारत के लिए जुलाई 2019 के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैंहर्षा भोगले ने कहा है कि धोनी के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना अब मुश्किल है

कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आयोजन पर मंडराते खतरे को देखते हुए स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले का मानना है कि धोनी का टीम इंडिया के लिए खेलने की राहें बंद हो गई हैं।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भोगले ने क्रिकबज के पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'मेरा मजबूत अहसास है कि उनका (धोनी) भारत का सपना शायद टूट गया है। मुझे नहीं लगता कि धोनी सितंबर-अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप की तरफ देख (खेलने के लिए) रहे होंगे। शायद अगर उनका आईपीएल शानदार रहता तो, लेकिन उनकी पहुंच से दूर है।' 

आईपीएल 2020 के आयोजन पर मंडरा है संकट!

आईपीएल जिसे पहले ही 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया, को कोरोना की वजह से 25 मार्च से भारत में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद रद्द किया जा सकता है।

38 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान खेला था, जिसमें टीम इंडिया हार गई थी। इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं और उन्हें आईपीएल के इस सीजन से वापसी करनी थी।

इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल धोनी का भविष्य तय करेगा। इस साल जुलाई में 39 साल के होने जा रहे धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के कारण उन्हें वापस रांची लौटना पड़ा।

भोगले ने कहा कि भले ही धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएं, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अब भी अपना योगदान देना चाहेंगे।  उन्होंने कहा, 'पिछले साल आईपीएल के अंत में, लीग चरणों की समाप्ति पर, मुझे कुछ मैच प्रेजेंटेशन करने का मौका मिला और वहां धोनी भी थे, लेकिन आमतौर पर वह तीन-चार मिनट ही बात करते हैं, लेकिन इस बार ये जारी रहा, सात से नौ मिनट तक, और जब धोनी इस तरह से बातचीत के मूड में हों, तो अब उन्हें रोकते नहीं हैं।'

हालांकि धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का मानना है कि अनुभव के लिहाज से धोनी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलना चाहिए। इससे पहले सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि धोनी के लिए अब टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल होगा। 

Open in app