VIDEO: धोनी ने लगाया आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छ्क्का, स्टेडियम के बाहर जा गिरी बॉल

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 22, 2019 12:03 PM2019-04-22T12:03:29+5:302019-04-22T12:03:29+5:30

MS Dhoni hits 111 Metre Long Six against Royal Challengers Bangalore | VIDEO: धोनी ने लगाया आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छ्क्का, स्टेडियम के बाहर जा गिरी बॉल

धोनी आखिरी ओवर में 111 मीटर लंबा छक्का लगाया।

googleNewsNext
Highlightsबैंगलोर ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया।चेन्नई की ओर से धोनी ने 48 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।बैंगलोर ने 162 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम 160 रन ही बना पाई।

आईपीएल 2019 के 39वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने भले ही यह मैच जीतकर दो अंक हासिल किए हों, लेकिन मैच में शानदार फॉर्म में दिखे माही अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गए।

धोनी ने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जब चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 26 रनों की जरूरत थी तब धोनी धमाकेदार रंग में नजर आए और 24 रन बना डाले, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच का आखिरी ओवर फेंकने के लिए कप्तान कोहली ने गेंद उमेश यादव को थमाई और धोनी ने तीन छक्के के अलावा एक चौका जड़ दिया दिया। धोनी ने दूसरी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से इतना लंबा छक्का मारा कि गेंद मैदान के बाहर चली गई। धोनी का यह छक्के 111 मीटर का था, जो इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का है। धोनी के इस छक्के को देखकर फैंस के साथ-साथ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के भी होश उड़ गए।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने पार्थिव पटेल (53) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

Open in app