धोनी के भविष्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ का बयान, 'वह आईपीएल 2022 भी खेल सकते हैं'

MS Dhoni, IPL 2022: सीएके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी आईपीएल 2022 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल सकते हैं, उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में धोनी सीएसके के मालिक बन सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 12, 2020 09:39 AM2020-08-12T09:39:04+5:302020-08-12T09:41:32+5:30

MS Dhoni Could Play for CSK Even in IPL 2022: CSK CEO | धोनी के भविष्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ का बयान, 'वह आईपीएल 2022 भी खेल सकते हैं'

सीएसके के सीईओ ने कहा कि धोनी आईपीएल 2022 भी खेल सकते हैं (IPL)

googleNewsNext
Highlightsसीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी आईपीएल 2022 में भी खेल सकते हैंसीएसके के सीईओ ने कहा कि धोनी अगले 10 सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक बन सकते हैं

एमएस धोनी के इंटरनेशनल भविष्य को लेकर भले ही अनिश्चितताओं के बादल छाए हों, लेकिन आईपीएल में उनका अगले कुछ सालों तक फिलहाल सुरक्षित है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन के अनुसार, एमएस धोनी 2022 में भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

धोनी हाल ही में 39 साल के हो गए और उन्होंने एक साल से अधिक समय से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन विश्वनाथन को भरोसा है कि सीएसके के कप्तान तीन और सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकेंगे। 

2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से धोनी सीएसके के कप्तान रहे हैं और उन्होंने सीएसके लिए चैंपियंस लीग के दो के अलावा आईपीएल में भी तीन खिताब जीते हैं।

धोनी शायद आईपीएल 2022 में भी खेलेंगे: सीएसके सीईओ

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वनाथन ने इंडिया टुडे को बताया, 'हम उनको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।" "हां, हम एमएस धोनी के दोनों (आईपीएल 2020 और 2021) का हिस्सा होने की उम्मीद कर सकते हैं और शायद उसके अगले साल, 2022 तक भी।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी ने आईपीएल 2020 के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है, जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ जज हैं।

उन्होंन कहा, 'मुझे केवल मीडिया के माध्यम से अपडेट मिल रहा है, कहा जा रहा है कि वह झारखंड में इनडोर नेट में प्रशिक्षण ले रहे हैं। लेकिन हमें कप्तान, बॉस के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम उनके बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं करते हैं।'

'वह अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और वह अपनी और टीम की देखभाल करेंगे।'

'अगले 10 सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक होंगे धोनी'

विश्वनाथन ने पहले कहा था कि धोनी अगले 10 सालों में सीएसके के स्थायी मालिक होंगे। उन्होंने कहा, 'मेरी भावना यह है कि अब से 10 सालों में, वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्थायी बॉस के रूप में चेन्नई का हिस्सा होंगे।'

इस बीच, धोनी और सुरेश रैना सहित सीएसके टीम के सदस्य 14 अगस्त के आसपास चेन्नई में इकट्ठा हो सकते हैं, और 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं।

सीएसके ने लॉकडाउन से पहले मार्च में एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक शिविर आयोजित किया था, और इस बार भी यूएई जाने से पहले ऐसा ही कुछ हो सकता है।

Open in app