IPL 2020: हार के बावजूद धोनी ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ माही के फैंस को उम्मीद थी कि धोनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

By अमित कुमार | Published: October 11, 2020 01:48 PM2020-10-11T13:48:37+5:302020-10-11T13:48:37+5:30

MS Dhoni becomes 3rd Indian batsman to hit 300 sixes in T20 cricket | IPL 2020: हार के बावजूद धोनी ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsबैंगलोर की टीम कोहली की दमदार पारी की बदौलत 169 रन बनाने में सफल रही।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। बतौर विकेटकीपर धोनी के 106 कैच आईपीएल में हो गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। टीम को पहले 7 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। धोनी की टीम अभी 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम कोहली की दमदार पारी की बदौलत 169 रन बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। 

चेन्नई की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन कप्तान धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 क्रिकेट में धोनी 300 छक्के जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी से पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्का जमाए हैं। धोनी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर ये मुकाम हासिल किया। 

इसके अलावा धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। बतौर विकेटकीपर धोनी के 106 कैच आईपीएल में हो गए हैं। हार के बाद धोनी ने स्वीकार किया कि अगर उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आगे सकारात्मक परिणाम हासिल करने हैं तो उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। 

धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम चार ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की जिसमें टीम ने काफी रन लुटा दिये। इससे बेंगलोर की टीम चार विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो अंतिम चार ओवर खराब रहे, हमें इसमें अच्छा करने की जरूरत थी। हम शुरू में रन लुटा रहे हैं या फिर अंतिम चार ओवर में। काफी कमियां हैं। मुझे लगता है कि हमें संयोजन पर देखना होगा। लेकिन हमारी मुख्य चिंता बल्लेबाजी विभाग ही रहेगा।


 

Open in app