सचिन को बताया था 'क्रिकेट का भगवान', अब हेडन ने दिया धोनी को ये नया नाम

मैथ्यू हेडन ने एक टीवी शो में बताया, धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि 'क्रिकेट का एक युग' भी हैं। आप देखते होंगे कि जिस तरह वह प्रैक्टिस करते हैं, जिस तरीके से टीम को चलाते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2019 06:25 PM2019-05-13T18:25:02+5:302019-05-13T18:25:02+5:30

MS Dhoni an era of cricket, not just a player: Matthew Hayden | सचिन को बताया था 'क्रिकेट का भगवान', अब हेडन ने दिया धोनी को ये नया नाम

सचिन को बताया था 'क्रिकेट का भगवान', अब हेडन ने दिया धोनी को ये नया नाम

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 रन से खिताब चूकना पड़ा। सीएसके चौथी बार खिताब जीतने से भले ही चूक गई, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पूरे सीजन प्रदर्शन शानदार रहा। भले ही बल्ले से इतने रन ना बना सके, लेकिन विकेटकीपिंग और कप्तानी में कोई उनका सानी नहीं।

मैथ्यू हेडन ने एक टीवी शो में बताया, धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि 'क्रिकेट का एक युग' भी हैं। आप देखते होंगे कि जिस तरह वह प्रैक्टिस करते हैं, जिस तरीके से टीम को चलाते हैं, कैच पकड़ते है, इन सबके बावजूद धोनी काफी शांत रहते हैं। बता दें कि हेडन ने ही सचिन तेंदुलकर को सबसे पहली बार 'क्रिकेट का भगवान' बताया था।

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 341 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 82 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10500 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 71 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app