गुजरात में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, BCCI ने शेयर की फोटो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम की की फोटो शेयर की है, उसका एरियल व्यू दिखाया गया है।

By सुमित राय | Published: February 19, 2020 09:02 AM2020-02-19T09:02:34+5:302020-02-19T09:06:00+5:30

Motera Stadium: BCCI shares aerial view of world's largest Cricket Stadium | गुजरात में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, BCCI ने शेयर की फोटो

बीसीसीआई ने सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का एरियल व्यू शेयर किया है।

googleNewsNext
Highlightsदुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो गया है।सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख 10 हजार से अधिक है।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख 10 हजार से अधिक है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम की की फोटो शेयर की है, उसका एरियल व्यू दिखाया गया है। बीसीसीआई ने फोटो सेयर करते हुए लिखा, मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत। 110000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।'

इस स्टेडियम का निर्माण 63 एकड़ में किया गया है, जिसका निर्माण लॉर्सन एंड टूब्रो और पापुलस जैसी कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने किया है। इस क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 700 करोड़ (100 मिलियन डॉलर) की लागत से तैयार किया गया है।

Open in app