ये हैं IPL इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज, हैट्रिक के मामले में भारतीयों का दबदबा

सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में लसिथ मलिंगा, जबकि सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वालों में अमित मिश्रा पहले नंबर पर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 18, 2020 01:52 PM2020-09-18T13:52:22+5:302020-09-18T13:52:22+5:30

Most Wickets and Most Hat Tricks in Indian Premier League history | ये हैं IPL इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज, हैट्रिक के मामले में भारतीयों का दबदबा

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है।

googleNewsNext
Highlightsलसिथ मलिंगा ने झटके आईपीएल में सर्वाधिक विकेट।122 आईपीएल मैचों में मलिंगा ने किए 170 शिकार।अमित मिश्रा झटक चुके सर्वाधिक 3 हैट्रिक।

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें लसिथ मलिंगा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा भले ही इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अपनी धरादार गेंदबाजी से उन्होंने लीग में बल्लेबाजों को काफी दहशत में रखा है।

लसिथ मलिंगा ने झटके सर्वाधिक विकेट

मलिंगा ने अपने करियर में 122 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7.14 की इकॉनमी के साथ 170 शिकार किए हैं। इस तेज गेंदबाज ने इस लीग में कुल 471.1 ओवर फेंके, जिसमें 3366 रन दिए हैं।

मलिंगा व्यक्तिगत कारणों से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वह इस दौरान अपने परिवार के साथ श्रीलंका में ही रहेंगे। मलिंगा ने 6 बार मैच में चार विकेट लिए हैं, जबकि एक पारी में 5+ विकेट भी लिए हैं।

लसिथ मलिंंगा ने आईपीएल करियर में 170 शिकार किए हैं।
लसिथ मलिंंगा ने आईपीएल करियर में 170 शिकार किए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट

170- लसिथ मलिंगा (122 मैच)
157- अमित मिश्रा (147 मैच)
150- हरभजन सिंह (160 मैच)
150- पीयूष चावला (157 मैच)
147- ड्वेन ब्रावो (134 मैच)

अमित मिश्रा दूसरे पायादान पर, आईपीएल में झटक चुके सबसे ज्यादा हैट्रिक

सर्वाधिक विकेट के मामल में दूसरे पायदान पर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 147 मैचों में 157 शिकार किए हैं। अमित मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक (3 बार) हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

हरभजन सिंह-पीयूष चावला ने झटके 150-150 विकेट

हरभजन सिंह ने 150 शिकार किए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन भज्जी इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे। वहीं पीयूष चावला (150 विकेट) चौथे स्थान पर हैं।

हरभजन और चावला ने 150-150 शिकार किए हैं, लेकिन हरभजन (3967 रन) ने चावला (4072 रन) के मुकाबले कम रन लुटाए हैं, जिस वजह से वह एक पायदान ऊपर हैं। ड्वेन ब्रावो (147 विकेट) इस फेहरिस्त में 5वें स्थान पर हैं।

अमित मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक ले चुके हैं।
अमित मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक ले चुके हैं।

आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज:

3- अमित मिश्रा
2- युवराज सिंह
1- सैम कर्रन
1- मखाया एंटिनी
1- अजीत चंदेला
1- सैमुएल बद्री
1- रोहित शर्मा
1- श्रेयस गोपाल
1- एंड्रयू टाई
1- प्रवीण तांबे
1- जयदेव उनादकट
1- लक्ष्मीपति बालाजी
1- अक्षर पटेल 
1- शेन वॉट्सन
1- प्रवीण कुमार
1- सुनील नरेन

आईपीएल के 12 सीजन में अब तक कुल 16 गेंदबाजों ने हैट्रिक झटकी है, जिनमें 10 भारतीय हैं। अमित मिश्रा सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बॉलर हैं। सैम कर्रन, मखाया एंटिनी, सैमुएल बद्री, एंड्रयू टाई, शेन वॉट्सन और सुनील नरेन विदेशी गेंदबाजों में हैं।

Open in app