रियायरमेंट के चार साल बाद भी सचिन हैं विराट कोहली से अमीर, जानिए किस नंबर पर हैं धोनी

सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 4 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन आज भी कमाई और संपत्ति के मामले में कई खिलाड़ियों से आगे हैं।

By सुमित राय | Published: December 31, 2017 11:53 AM2017-12-31T11:53:39+5:302017-12-31T12:02:36+5:30

most richest indian sportsperson in 2017 | रियायरमेंट के चार साल बाद भी सचिन हैं विराट कोहली से अमीर, जानिए किस नंबर पर हैं धोनी

रियायरमेंट के चार साल बाद भी सचिन हैं विराट कोहली से अमीर, जानिए किस नंबर पर हैं धोनी

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 4 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन आज भी कमाई और संपत्ति के मामले में कई खिलाड़ियों से आगे हैं। सचिन की निजी संपत्ति अब भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से ज्यादा है। खेल जगत की इन हस्तियों की निजी संपत्ति का यह अनुमान वेल्थ एक्स ने लगाया है।

सबसे ज्यादा है धोनी की निजी संपत्ति

भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का। धोनी की निजी 70 मिलियन डॉलर यानि 447 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स के अनुसार पिछले एक साल में धोनी की कुल कमाई 31.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपये रही। इसमें से धोनी ने क्रिकेट से 3.5 मिलियन डॉलर यानी 22.7 करोड़ ही कमाए हैं। उनकी ज्यादातर कमाई बिजनेस और एंडोर्समेंट्स के जरिए ही हुई है।

कमाई में दूसरे नंबर पर हैं सचिन

सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम दूसरे नंबर पर आता है। रिटायरमेंट के चार साल बाद भी सचिन की निजी संपत्ति 60 मिलियन डॉलर यानि 383 करोड़ रुपये है। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल करियर से संन्यास लिया था।

कोहली हैं तीसरे नंबर पर हैं काबिज

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में कोहली सातवें नंबर पर हैं और ब्रांड विराट की कुल कमाई 14.5 मिलियन डॉलर है। लेकिन निजी संपत्ति के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर यानि 223 करोड़ रुपये है।

चौथे नंबर पर सानिया मिर्जा

सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा चौथे नंबर पर हैं और उनकी निजी संपत्ति 25 मिलियन डॉलर यानि 159 करोड़ रुपये है।

साइना नेहवाल भी हैं इस सूची में

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। पांचवे नंबर पर काबिज साइना नेहवाल की निजी संपत्ति 20 मिलियन डॉलर यानि 127 करोड़ रुपये है।

Open in app