IPL 2020: अब तक इन गेंदबाजों ने फेंकी सर्वाधिक 'डॉट बॉल', टॉप-5 में एकमात्र भारतीय

आईपीएल-2020 का रोमांचक अपने अंतिम चरण में है। अब तक कगिसो रबाडा ने सबसे अधिक विकेट झटके हैं, जबकि...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 9, 2020 06:06 PM2020-11-09T18:06:11+5:302020-11-09T18:12:38+5:30

Most Dot Balls in Indian Premier League 2020: Stats and records | IPL 2020: अब तक इन गेंदबाजों ने फेंकी सर्वाधिक 'डॉट बॉल', टॉप-5 में एकमात्र भारतीय

जसप्रीत बुमराह आईपीएल करियर में 109 विकेट झटक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsफाइनल मुकाबले तक पहुंचा आईपीएल 2020 का रोमांच।जोफ्रा आर्चर फेंक चुके इस सीजन सर्वाधिक डॉट बॉल।टॉप-5 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय।

आईपीएल 2020 का रोमांच जारी है। इस बार टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, वहीं गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे पांच गेंदबाजों की चर्चा करते हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं। जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय हैं जिन्होंने इस सूची में जगह बनाई है। 

1) जोफ्रा आर्चर (175 डॉट गेंदें):

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 55.4 ओवर खिलाए हैं और इस दौरान 6.55 की इकोनामी रेट के साथ 20 विकेट लेते हुए 365 रन दिए हैं। आर्चर ने अंतिम मैच तक राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन साथी खिलाडि़यों के कम सपोर्ट की वजह से ऐसा नहीं हो सका। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/jofra-archer/'>जोफ्रा आर्चर</a> ने इस सीजन सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकी है।
जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकी है।

2) राशिद खान (168 डॉट गेंदें):

अफगानिस्तान के इस सुपर स्टार ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 20 विकेट्स लिए हैं और इस दौरान 5.37 की इकोनामी रेट के साथ 344 रन दिए हैं।

3) जसप्रीत बुमराह (167 डॉट गेंदें):

जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा टूर्नामेंट में 14 मैचों में 27 विकेट्स लेकर पर्पल कैप पहनी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने अब तक 56 ओवर डाले हैं और इस दौरान उन्होंने 6.71 की इकोनामी रेट के साथ 376 रन दिए हैं। 

4) एनरिक नॉर्त्जे (154 डॉट गेंदें):

ये गेंदबाज आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने वालों में (156.22 किलोमीटर प्रति घंटा) दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अब तक 58.2ओवर में 487 रन देकर 20 विकेट झटके हैं।

कगिसो रबाडा ने इस सत्र में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।
कगिसो रबाडा ने इस सत्र में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।

5) कगिसो रबाडा (150 गेंदें):

एनरिक नॉर्त्जे के साथ कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया है। रबाडा ने 16 मैचों में अब तक 516 रन देकर 17.79 की औसत के साथ 29 शिकार किए हैं। वह फिलहाल इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Open in app