मोंटी पनेसर ने चुने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ियों को लिस्ट में किया शुमार

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट खेल चुके स्पिनर मोंटी पनेसर ने नागपुर में 2006 में अपने पहले मैच में तेंदुलकर को आउट किया था...

By भाषा | Published: April 21, 2020 03:58 PM2020-04-21T15:58:21+5:302020-04-21T15:58:21+5:30

Monty Panesar picks best batsmen of his playing days | मोंटी पनेसर ने चुने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ियों को लिस्ट में किया शुमार

मोंटी पनेसर ने चुने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ियों को लिस्ट में किया शुमार

googleNewsNext

इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने 11 टेस्ट में चार बार सचिन तेंदुलकर को आउट किया लेकिन उनका कहना है कि यह भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के साथ उनके दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग उस दौर का सबसे आक्रामक बल्लेबाज था और राहुल द्रविड़ ‘दीवार’ की तरह था लेकिन हालात के अनुरूप ढलने की कला तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। 

इंग्लैंड के लिये 50 टेस्ट खेल चुके पनेसर ने नागपुर में 2006 में अपने पहले मैच में तेंदुलकर को आउट किया था। उन्होंने ब्रिटेन से प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘सचिन जब भी टिक जाता तो बड़ी पारी खेलता लेकिन हर बल्लेबाज की तरह उसकी भी कमजोरी थी। क्रीज पर जमने के बाद हालांकि वह अलग ही रंग में आ जाता था। सचिन को आउट करना कठिन होता था। आपको पता नहीं चलता था कि वह किस गेंद पर कौन सा शॉट खेलेगा।’’ 

पनेसर ने कहा, ‘‘द्रविड़ भी महान बल्लेबाज था और इसीलिये उसे दीवार भी कहते हैं। वह बल्लेबाजी करता था तो लगता था कि उसका बल्ला दूसरों से चौड़ा है क्योंकि वह इतनी देर टिककर खेल जाता था। सहवाग अपने समय का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज था।’’ 

युवराज सिंह ने हाल ही में कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई ‘रोलमॉडल’ नहीं है और पनेसर ने इस पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण हम सभी के लिये रोलमॉडल थे। उनसे हम सीखते थे कि मैदान के भीतर और बाहर कैसे रहना है। सचिन से एक इंसान से तौर पर भी मैने बहुत कुछ सीखा। उसके परिवार ने उसे काफी अच्छे संस्कार दिये।’’ 

पनेसर ने संगकारा और जयवर्धने को स्पिन गेंदबाजी खेलने के महारथी बल्लेबाज बताया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लुटोन में अपने घर में बंद पनेसर ने चैरिटी के लिये धन जुटाने की आनलाइन मुहिम शुरू की है।

Open in app