पूर्व भारतीय गेंदबाज ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर होंगे मोहम्मद शमी

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में देश के लिए अहम गेंदबाज होंगे।

By भाषा | Published: February 7, 2019 10:24 AM2019-02-07T10:24:19+5:302019-02-07T10:24:19+5:30

Mohammed Shami key to India's chances at the World Cup, Karsan Ghavri | पूर्व भारतीय गेंदबाज ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर होंगे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

googleNewsNext

मुंबई, सात फरवरी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में देश के लिए अहम गेंदबाज होंगे। बंगाल के इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए घावरी ने कहा कि शमी के पास विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई तरह की गेंदें हैं।

घावरी ने कहा, ‘‘गेंदबाज के रूप में शमी में सुधार हुआ है और अब उनका ध्यान क्रिकेट पर अधिक है। पिछले दो साल में उसके साथ जो भी हुआ उसके बाद उसने काफी मजबूत वापसी की है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा है।’’

यह पूछने पर कि क्या शमी विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं, घावरी ने कहा, ‘‘शत प्रतिशत।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड के हालात में वह अहम गेंदबाज होगा।’’ 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के दौरान शमी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। घावरी ने बंगाल के तेज गेंदबाज शमी को लाइन और लेंथ बरकरार रखने की सलाह देते हुए कहा कि यह टीम के लिए अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास विविधता है और वह इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी कर सकता है। सटीकता भी है। अगर वह अच्छी यार्कर तैयार कर ले तो यह सोने पर सुहागा होगा। उसकी लाइन और लेंथ अच्छी है और वह अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकता है।’’ 

घावरी के सुर से सुर मिलाते हुए एक अन्य पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि शमी किसी भी कप्तान की पसंद होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अब इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन में निरंतरता है।

कुलकर्णी ने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी हमेशा से काफी प्रतिभावान युवा तेज गेंदबाज रहा है। दुर्भाग्य से उसे चोटों का सामना करना पड़ा है और पिछले साल कुछ घरेलू समस्या थी। लेकिन वह इससे बाहर आ गया और शानदार गेंदबाजी कर रहा है।’’

Open in app