मोहम्मद कैफ ने इमरान खान के 'लेक्चर' पर दिया करारा जवाब, बताई पाकिस्तान की कड़वी सच्चाई

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने भी इमरान खान के भारत पर दिए बयान की आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

By विनीत कुमार | Published: December 25, 2018 04:12 PM2018-12-25T16:12:18+5:302018-12-25T16:12:18+5:30

mohammed khan slams imran khan says pakistan is last country to lecture on minorities | मोहम्मद कैफ ने इमरान खान के 'लेक्चर' पर दिया करारा जवाब, बताई पाकिस्तान की कड़वी सच्चाई

इमरान खान (फाइल फोटो)

googleNewsNext

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत में अल्पसंख्यकों को समान दर्जा नहीं मिलने संबंधी बयान पर अब मोहम्मद कैफ ने करारा जवाब दिया है। कैफ ने इमरान खान को भारत पर कुछ भी बोलने से पहले पाकिस्तान को अपने घर में झांकने की नसीहत दी है। इमरान ने हाल में नसीरुद्दीन शाह के एक बयान की बात करते हुए कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है।

इस बयान पर मोहम्मद कैफ ने जवाब देते हुए कहा, 'बंटवारे के समय पाकिस्तान में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो अब 2 प्रतिशत से कम रह गये हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में आजादी के बाद लगातार अल्पसंख्यकों की तादाद बढ़ी है। अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए इस बारे में लेक्चर देने वाला पाकिस्तान दुनिया का आखिरी देश होना चाहिए।' 


बता दें एक दिन पहले AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन औवैसी ने भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत पर दिए बयान की आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी। ओवैसी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के संविधान के अनुसार केवल एक मुस्लिम ही वहां राष्ट्रपति बन सकता है। वहीं, भारत ने अल्पसंख्यंक समुदाय से कई राष्ट्रपति देखे हैं। समय हो गया है कि खान साहब अब राजनीति और अल्पसंख्यंक अधिकारों के बारे में हमसे कुछ सीख लें।'

वहीं, नसीरुद्दीन शाह ने भी पाक प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा था मिस्टर खान को सिर्फ उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए जो उनके देश से संबंधित है। शाह ने साथ ही कहा कि भारत 70 सालों से एक लोकतंत्र के तौर पर खड़ा है और भारतवासी जानते हैं कि इसकी देखभाल कैसे करनी है।

Open in app