युवराज सिंह के वर्कआउट वीडियो पर मोहम्मद कैफ ने किया ट्रोल, पत्नी हेजल कीच ने की मजेदार 'शिकायत'

Mohammad Kaif Trolls Yuvraj Singh: 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद कैफ ने युवराज सिंह को मजेदार अंदाज में ट्रोल किया है, हेजल कीच ने भी किया मजेदार कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 9, 2020 05:30 PM2020-07-09T17:30:47+5:302020-07-09T17:30:47+5:30

Mohammad Kaif Trolls Yuvraj Singh on his Workout Video | युवराज सिंह के वर्कआउट वीडियो पर मोहम्मद कैफ ने किया ट्रोल, पत्नी हेजल कीच ने की मजेदार 'शिकायत'

युवराज सिंह के वर्कआउट वीडियो पर मोहम्मद कैफ ने मजेदार अंदाज में किया ट्रोल (Twitter/Yuvraj Singh)

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह के वर्कआउट वीडियो पर मोहम्मद कैफ ने मजेदार अंदाज में किया ट्रोलयुवराज के इस वीडियो पर उनकी पत्नी हेजल कीच और साइना नेहवाल ने भी किया कमेंट

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में जिम में कई तरह के एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस स्टाइलिश बल्लेबाज के पूर्व साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने युवराज के इस वीडियो पर उन्हें मजेदार अंदाज में ट्रोल कर दिया।

हाल के दिनों में क्रिकेटर्स द्वारा एकदूसरे को फिटनेस चैलेंज दिए जाने को लेकर कैफ ने युवी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भाई अब तुम फिटनेस चैलेंज भेजो मेरे लिए।' 

कैफ ने किया युवराज को ट्रोल, हेजल कीच ने कहा, 'खुश नहीं हूं'

कैफ जहां युवराज के साथ मैदान में कई यादगार जीतों में साझेदार रहे थे, तो वहीं युवी की जीवनसाथी हेजल कीच ने भी इस वीडियो के बैकग्राउंड में नजर आने के लिए शिकायत की।

हेजल कीच ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ओह मैन! मैं बैकग्राउंड में होने को लेकर खुश नहीं हूं।'

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी युवराज के वीडियो पर दो इमेजी बनाते हुए हेजल कीच के भावों से सहमति जताई।

युवराज के वर्कआउट वीडियो पर हेजल कीच ने जताई नाखुशी!
युवराज के वर्कआउट वीडियो पर हेजल कीच ने जताई नाखुशी!

युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने 2002 के नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 326 के मुश्किल स्कोर से उबारकर खिताबी जीत दिलाई थी।

युवराज ने पिछले साल किया था क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

बाएं हाथ के इस स्टाइलिश खिलाड़ी ने भारत की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइलन में क्रमश: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारियां खेली थीं और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। साथ ही वह 2011 वर्ल्ड कप में भी भारत की खिताबी जीत में मैन ऑफ टूर्नामेंट रहे थे।

युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे में 8701 रन और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाए।

Open in app