'धोनी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी थी:' कैफ ने किया माही की 2005 में खेली गई 148 रन की तूफानी पारी को याद

MS Dhoni 148 vs Pakistan: पूर्व भारतीय विकेटकीपर मोहम्मद कैफ ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई एमएस धोनी की 148 रन की तूफानी पारी को लेकर साझा की यादें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 03:43 PM2020-05-22T15:43:09+5:302020-05-22T15:43:09+5:30

Mohammad Kaif recalls MS Dhoni Vizag masterclass against Pakistan | 'धोनी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी थी:' कैफ ने किया माही की 2005 में खेली गई 148 रन की तूफानी पारी को याद

धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में खेले गए विशाखापत्तनम वनडे में खेली थी 148 रन की तूफानी पारी (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsधोनी ने 2005 में विशाखापत्तनम वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 123 गेंदों में 148 रन की तूफानी पारीमोहम्मद कैफ ने धोनी की पारी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने उससे पहले कभी वैसी पारी नहीं देखी थी'

एमएस धोनी ने 5 अप्रैल 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में 148 रन की जोरदार पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आगाज का आधिकारिक ऐलान किया था। इस युवा बल्लेबाज को सौरव गांगुली ने बैटिंग क्रम में प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर भेजा था और उसके बाद धोनी ने जो किया वह इतिहास है।

पाकिस्तान के खिलाफ धोनी की उस पारी के बारे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी यादें साधा की हैं और बताया है कि कैसे धोनी ने अपनी उस जोरदार पारी से सबको चौंका दिया था।

कैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'जब वह (धोनी) बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट हो गए थे तो उनकी मैच फिनिश करने और मैच जितना की क्षमताओं के बारे में कोई नहीं जानता था। उनकी एक-दो पारियों उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर उन्हें विशाखापत्तनम में पाकिस्तान के खिलाफ वह मौका मिला।'

कैफ ने कहा, 'धोनी की 148 रन जैसी पारी कभी नहीं देखी थी'

कैफ ने कहा, 'मैंने वह पारी बहुत करीब से देखी थी और मुझे अहसास हो गया था कि ये आदमी लंबी रेस का घोड़ा है। ये यकीन करना मुश्किल था कि कोई अपने करियर में इतनी जल्दी कैसे उस तरह की पारी खेल सकता है। गेंद को हिट करना एक बात है और उस ताकत से गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाना अलग बात है। मैंने उससे पहले कभी भी वैसी बैटिंग नहीं देखी थी। इसलिए उन्हें नंबर 3 पर प्रमोट करना एक अच्छा कदम था।' 

धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस वनडे में सहवाग (40 गेंदों में 70) की आक्रामक पारी के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी। धोनी ने उस मैच में 123 गेंदों में 148 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे। इसकी मदद से भारत ने 50 ओवर में 356/9 का स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 44.1 ओवरों में 298 पर रोकते हुए शानदार जीत हासिल की थी।

Open in app