आईपीएल की इस टीम से जुड़ सकते हैं मोहम्मद कैफ, मिलेगी ये बड़ी भूमिका

कैफ ने इसी साल 13 जुलाई को यादगार नेटवेस्ट सीरीज फाइनल की जीत का 16वां साल पूरा होने के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2018 07:38 PM2018-10-17T19:38:08+5:302018-10-17T19:38:08+5:30

mohammad kaif may join delhi daredevils coaching staff | आईपीएल की इस टीम से जुड़ सकते हैं मोहम्मद कैफ, मिलेगी ये बड़ी भूमिका

मोहम्मद कैफ (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बतौर खिलाड़ी दूर चल रहे और हाल में संन्यास की घोषणा करने वाले मोहम्मद कैफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी से कोचिंग स्टाफ के तौर पर जुड़ सकते हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार कैफ भी इस प्रस्ताव से खुश हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग हैं। पॉन्टिंग ने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी।  द्रविड़ को दरअसल तब इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का कोच होने के कारण हितों के टकराव के मामले को देखते हुए आईपीएल में कोचिंग पद छोड़ना पड़ा था।

बहरहाल, कैफ इससे पहले आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए कोचिंग की सेवाए दे चुके हैं। उन्हें 2017 में गुजरात लायंर का सहायक कोच नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने टीम के मुख्य कोच ब्रैड हॉज के साथ काम किया था। 

इसके अलावा कैफ छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम से भी जुड़ चुके हैं जब इस टीम ने 2016-17 में पहली बार घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने कप्तान नियुक्त किया गया था हालांकि, उनकी भूमिका एक मेंटर के तौर पर ज्यादा रही।

कैफ ने इसी साल 13 जुलाई को यादगार नेटवेस्ट सीरीज फाइनल की जीत का 16वां साल पूरा होने के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कैफ हालांकि, इससे कुछ साल पहले से ही कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते रहे हैं।

कैफ ने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू और फिर 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। कैफ के नाम 13 टेस्ट मैचों में 624 रन जबकि 125 वनडे मैचों में 2753 रन हैं। वनडे में कैफ ने दो शतक वहीं, टेस्ट में एक शतक जड़ा है।

Open in app