पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट डील को मोहम्मद हफीज ने ठुकराया, जानिए क्या है वजह

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कॉन्टैक्ट को साइन नहीं करने का फैसला किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2020 03:04 PM2020-09-08T15:04:42+5:302020-09-08T15:13:14+5:30

Mohammad Hafeez Turns Down Contract Offer From PCB | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट डील को मोहम्मद हफीज ने ठुकराया, जानिए क्या है वजह

मोहम्मद हफीज ने पीसीबी के बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है।

googleNewsNext
Highlightsमई में जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं था नाम।इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने किया अप्रोच।मोहम्मद हफीज ने ठुकराई कॉन्ट्रैक्ट डील।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मई में साल 2020-21 के लिए खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था, जिसमें मोहम्मद हफीज का नाम शामिल नहीं था। 21 खिलाड़ियों की इस सूची में हफीज का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

मोहम्मद हफीज ने ठुकराया कॉन्ट्रैक्ट

हालांकि अब हालात बदल चुके हैं। 94 टी20 मैच खेलने वाले हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज के लास्ट दो मैचों में 69 और 96 रनों की पारी खेली थी। हफीज की पारी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में अब पीबीसी ने मोहम्मद हफीज से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की गुजारिश की, जिसे इस क्रिकेटर ने ठुकरा दिया। 

ये हो सकती है बड़ी वजह

इस परिस्थिति में हाफिज को रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, जिसमें खिलाड़ी को सैलरी के बजाय मैच फीस और डेली अलाउंस मिलता है। साथ ही अगर कोई खिलाड़ी बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है तो उसे विदेशी टी20 लीग या फिर घरेलू टी20 लीग में बोर्ड से एनओसी लेनी होगी। 

मोहम्मद हफीज दे चुके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नसीहत

मोहम्मद इसी साल जनवरी में बोर्ड को हिदायत दे डाली थी। हफीज ने कहा कि पीसीबी को सीनियर खिलाड़ियों के साथ संवादहीनता की कमी पूरी करनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिये इतने साल तक खेल चुके सीनियर खिलाड़ियों को बताया जाना चाहिये कि वे टीम प्रबंधन की रणनीति का हिस्सा हैं या नहीं ताकि वे भविष्य को लेकर बेहतर फैसला ले सकें।’’

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए 94 टी20 मैच खेल चुके हैं।
मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए 94 टी20 मैच खेल चुके हैं।

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपये) की कमाई कर सकते हैं जिसमें डेढ़ लाख पीकेआर (लगभग 66 हजार भारतीय रुपये) मासिक रिटेनर भी शामिल है।

ए वर्ग के 38 खिलाड़ियों को 85,000 पीकेआर (लगभग 37 हजार रुपये), जबकि बी वर्ग के 48 खिलाड़ियों को 75,000 पीकेआर (लगभग 33 हजार रुपये) मिलेंगे। सबसे ज्यादा 72 खिलाड़ी सी वर्ग में है जिन्हें 65,000 पीकेआर (लगभग 28 हजार रुपये) तो वही डी वर्ग के 24 खिलाड़ियों को 40,000 पीकेआर (लगभग 17.5 हजार रुपये) का मासिक वेतन मिलेगा।

Open in app