शोएब अख्तर ने कहा, 'मोहम्मद हफीज को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर पीसीबी के सामने दर्ज कराना चाहिए था विरोध'

Mohammad Hafeez, Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर मोहम्मद हफीज को पीसीबी के सामने अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2020 02:26 PM2020-06-28T14:26:43+5:302020-06-28T14:26:43+5:30

Mohammad Hafeez Should Have Confronted PCB About second coronavirus test result: Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर ने कहा, 'मोहम्मद हफीज को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर पीसीबी के सामने दर्ज कराना चाहिए था विरोध'

शोएब अख्तर ने कहा कि मोहम्मद हफीज को दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर पीसीबी से विरोध दर्ज करवाना चाहिए था (Youtube)

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद हफीज ने पीसीबी द्वारा कोरोना पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद खुद कराया था टेस्ट, आए थे निगेटिवशोएब अख्तर ने कहा कि हफीज को टेस्ट निगेटिव आने पर पीसीबी से विरोध दर्ज कराना चाहिए था

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को उनका दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट परिणाम निगेटिव आने के बाद पीसीबी के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए था। अख्तर ने कहा कि अपना कोविड-19 रिजल्ट ट्विटर पर पोस्ट कराने के बजाय हफीज को पीसीबी से विरोध दर्ज करना चाहिए था।

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पीसीबी ने थोड़ा कुप्रबंधन दिखाया, हमने सिर्फ खिलाड़ियों का रैंडम परीक्षण करना शुरू किया, अब खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव आने लगे, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शायद लाहौर है, इसके बाद कराची। मुझे पूरा यकीन है कि अगर आप टेस्ट करना जारी रखें तो आपको और पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे।'

हफीज को कोरोना परिणाम ट्विटर पर नहीं करना चाहिए था साझा: शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, 'अब टेस्ट हो चुके हैं, मेरी हफीज को सलाह थी कि वह रीटेस्ट करवाएं, लेकिन उन्हें परिणाम ट्विटर पर नहीं पोस्ट करना चाहिए था, उन्हें पीसीबी से विरोध दर्ज करवाना चाहिए था, आपको बोर्ड के साथ संबंध नहीं खराब करने चाहिए। इंग्लैंड का दौरा पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है, अगर हम वहां टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं तो हमें एक मजबूत टीम भेजने की जरूरत है।' 

इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद हफीज ने बुधवार को फिर से अपना टेस्ट करवाया और बताया कि इसका परिणाम निगेटिव आया है।

हफीज ने अपने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि अपनी संतुष्टि के लिए उन्होंने एक और टेस्ट कराया था।

पीसीबी की शुरू में इंग्लैंड दौरे पर 29 खिलाड़ियों को भेजने की योजना थी, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में 10 खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे। शनिवार को पीसीबी ने बताया कि दूसरी बार टेस्ट में 10 में से 6 खिलाड़ी निगेटिव पाए गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर अब 20 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्य जाएंगे। बाकी के खिलाड़ी दो टेस्ट और निगेटिव आने के बाद टीम से जु़ड़ेंगे।

Open in app