मोहम्मद हफीज ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद ही किया निगेटिव होने का दावा, पीसीबी की जांच पर उठे सवाल

Mohammad Hafeez: पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पीसीबी द्वारा कोरोना संक्रमित घोषित किए जाने के बाद दूसरे दिन ही खुद कराई गई जांच में अपने निगेटिव होने का किया दावा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2020 01:57 PM2020-06-24T13:57:38+5:302020-06-24T14:42:59+5:30

Mohammad Hafeez claims he tests negative for Covid-19, Day before PCB said he tested positive for coronavirus | मोहम्मद हफीज ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद ही किया निगेटिव होने का दावा, पीसीबी की जांच पर उठे सवाल

मोहम्मद हफीज ने खुद करवाई जांच में कोरोना निगेटिव पाए जाने का किया दावा (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद हफीज ने खुद कराई गई जांच में खुद को और परिवार को कोरोना निगेटिव पाए जाने का किया दावापीसीबी ने एक दिन पहले ही हफीज समेत कुल 10 पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कोरोना पॉजिटिव किया था घोषित

कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्होंने पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक अलग लैबोरेटरी में टेस्ट करवाया और इस बार उनका टेस्ट निगेटिव आया। हफीज ने सबूत के तौर पर अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी शेयर की है।

पीसीबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हफीज उन 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन हफीज ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी पहले की रिपोर्ट से अलग जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा खुद से कराए गए कोरोना टेस्ट में वह निगेटिव पाए गए हैं।

मोहम्मद हफीज ने खुद करवाया टेस्ट, कहा, 'निगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट'

हफीज ने ट्विटर पर अपनी नई कोविड-19 रिपोर्ट साझा करते हुए कहा, 'कल पीसीबी टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद, दूसरी राय और संतुष्टि के लिए, मैंने व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार के साथ फिर से परीक्षण लिए गया था और मेरी और पूरे परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखें।' 

हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि निगेटिव रिजल्ट का ये मतलब नहीं है कि वायरस मरीज के शरीर में नहीं है, लेकिन इस नई रिपोर्ट ने पीसीबी द्वारा किए गए टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान जरूर लगा दिए हैं।

पाकिस्तान की इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित 29 में से 10 क्रिकेटर पहले राउंड की टेस्टिंग के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक केवल शोएब मलिक का टेस्ट किया जाना बाकी है।

Open in app