पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का चौंकाने वाला दावा, कहा, 'लारा को होती थी मेरे खिलाफ खेलने में परेशानी'

Mohammad Hafeez: पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने दावा किया है कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनका सामना करने में दिक्कत होती थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 28, 2020 04:43 PM2020-05-28T16:43:07+5:302020-05-28T16:44:18+5:30

Mohammad Hafeez claims, Brian Lara admitted he had difficulty batting against me | पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का चौंकाने वाला दावा, कहा, 'लारा को होती थी मेरे खिलाफ खेलने में परेशानी'

मोहम्मद हफीज ने कहा कि ब्रायन लारा को उन्हें खेलने में होती थी परेशानी (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsमैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा को भी आउट किया है: मोहम्मद हफीजमैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद रिटायर होना चाहता हूं: हफीज

ब्रायन लारा को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम अब भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी (400 रन) खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। लारा ने अपने 131 टेस्ट में 11953 रन बनाए, साथ ही 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं।

हालांकि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि लारा को उन्हें खेलने में परेशानी होती थी और ये बात खुद उन्होंने बताई थी।हफीज ने जियो न्यूज के कार्यक्रम में एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को हमेशा परेशान करने में सफल रहे।

लारा को अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक करार देते हुए हफीज ने कहा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा मुझे खेलने में परेशानी होती रही है। हालांकि मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की है। अगर आप मेरा इकॉनमी रेट देखें तो ये दोनों के खिलाफ एक जैसा ही है। मैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा को भी आउट किया है।'

मोहम्मद हफीज ने कहा, 'मेरी गेंदबाजी पर हमेशा लारा भी परेशान होते थे'

हफीज ने दावा किया, 'उन्होंने (लारा) भी स्वीकार किया था कि उन्हें मेरे खिलाफ बैटिंग करने में परेशानी होती थी। वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो स्पिनरों के खिलाफ लारा जितना बेहतरीन खेलते हैं।'

हफीज ने कहा, 'मेरे करियर में, मेरी गेंदबाजी ने मुझे बहुत सोपर्ट किया। अगर मैं किसी मैच में अपने बल्ले से प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहता था तो मैं अपनी गेंदबाजी से कमी पूरी कर देता था। जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी सफलता जारी रखूंगा, जोकि भगवान से मिली प्रतिभा है।'

अपनी रिटायरमेंट की योजना के बारे में हफीज ने कहा, 'मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद रिटायर होना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना करियर सम्मान के साथ खत्म करूंगा। मैं खुद को फिट रखता हूं और मेरा प्रदर्शन हालिया वर्षों में उम्मीद के अनुसार रहा है। इसलिए मैं देश के लिए खेलने के लिए जरूरी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा हूं, जिससे अगर टी20 वर्ल्ड कप अगले साल के लिए भी शिफ्ट होता है तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।' 

Open in app