...जब 31 साल पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ठोका 'तूफानी शतक', आज वो 'फुटेज' कहीं नहीं मौजूद

दिसंबर 1988 में अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंद में 100 रन बनाये थे जो उस समय 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा था।

By भाषा | Published: April 11, 2020 07:22 PM2020-04-11T19:22:42+5:302020-04-11T19:22:42+5:30

Mohammad Azharuddin: Vadodara ton in 1988 one of my best ODI performances | ...जब 31 साल पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ठोका 'तूफानी शतक', आज वो 'फुटेज' कहीं नहीं मौजूद

...जब 31 साल पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ठोका 'तूफानी शतक', आज वो 'फुटेज' कहीं नहीं मौजूद

googleNewsNext

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन का कहना है कि उनके 30 अंतरराष्ट्रीय सैकड़ों में से वह मुश्किल से 10 से 12 शतक ही याद कर सकते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंद की ताबड़तोड़ पारी 31 साल बाद भी उनके दिमाग में तरोताजा है।

दिसंबर 1988 में अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंद में 100 रन बनाये थे जो उस समय 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा था। हालांकि इस मैच के फुटेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन मैच का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया था। जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो ट्रांसमिशन लिंक चला गया और दर्शक टीवी पर अजहर की इस बेहतरीन पारी को देखने से महरूम हो गये।

अजहर ने इस पारी को याद करते हुए कहा, ‘‘यह मोती बाग पैलेस मैदान था। खुला मैदान और दर्शकों के लिये अच्छे इंतजाम। मुझे लगता है कि मैंने उस पारी में तीन या चार छक्के (तीन) लगाये थे, जिसमें से दो मैदान के बाहर गिरे थे और एक पेड़ पर लगा था। उस दिन ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर सकता और मुझे लगा ही नहीं कि मैंने 60 के करीब गेंद में शतक पूरा कर लिया था।’’

भारतीय गेंदबाजों ने अपने मुख्य गेंदबाज कपिल देव की अनुपस्थिति में काफी रन दे दिये थे, जिसमें संजीव शर्मा ने 10 ओवर में 74 रन दिये जबकि राशिद पटेल (10 ओवर में 58 रन) और चेतन शर्मा (10 ओवर में 54 रन) भी काफी खर्चीले रहे थे।

अजहर ने कहा, ‘‘279 रन के लक्ष्य का पीछा करना ऐसा था जैसे आज 340 रन का पीछा करने में होता है। अच्छी बात थी कि मैंने उस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। मुझे अभी याद नहीं कि मैं दिलीप भाई (वेंगसरकर) के या फिर संजय के आउट होने के बाद आया था। लेकिन अजय शर्मा ने मेरा अच्छा साथ निभाया क्योंकि हमने जल्द ही 100 से ज्यादा रन की साझेदारी बना ली थी।’’

Open in app