पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर बना रहे हैं इंग्लैंड में बसने की योजना, टेस्ट क्रिकेट से लिया है संन्यास: सूत्र

Mohammad Amir: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 28, 2019 12:49 PM2019-07-28T12:49:46+5:302019-07-28T12:49:46+5:30

Mohammad Amir planning to obtain a British passport and permanently settle down in England: source | पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर बना रहे हैं इंग्लैंड में बसने की योजना, टेस्ट क्रिकेट से लिया है संन्यास: सूत्र

मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहे हैं

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद आमिर ने 26 जुलाई 2019 को टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यासआमिर ने सितंबर 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थीआमिर अब ब्रिटेन में स्पाउस वीजा पाने और स्थाई तौर पर वहीं बसने की योजना बना रहे हैं

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए सबको चौंका दिया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और यूनाइटेड किंगडम में बसने की योजना बना रह हैं।

आमिर ने सितंबर 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी और अब वह स्पाउस वीजा पाने के अधिकारी हैं, जिससे उन्हें ब्रिटेन में 30 महीने के लिए रहने की इजाजत मिल जाएगी।

मोहम्मद आमिर बना रहे हैं इंग्लैंड में बसने की योजना

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, 'वह स्पष्ट तौर पर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और स्थाई तौर पर भविष्य में ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं।' सूत्र ने कहा, 'स्पाउस वीजा के साथ वह आजादी से काम कर सकते हैं और यूके में स्थाई नागरिकता जैसे अन्य फायदे उठा सकते हैं, इसलिए वह इंग्लैंड में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं।'

27 वर्षीय आमिर में अभी काफी क्रिकेट बची है और उनके यूके में बसने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।

सूत्र ने कहा, 'आमिर 2010-11 में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में कुछ महीने जुवेनाइल जेल में रहने के बावजूद स्पाउस वीजा पाने के अधिकारी हैं।'

इस सूत्र ने कहा, वह नियमित तौर पर इंग्लैंड की यात्रा करते हैं और पिछले साल से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए अब उनके लिए कोई बाधा नहीं है। मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। आमिर ने अपने करियर में 36 टेस्ट खेले, जिनमें स्पॉट फिक्सिंग के लिए उन पर बैन भी लगा।

अकरम, अख्तर ने की आमिर के संन्यास के फैसले की आलोचना

आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले की पाकिस्तान के महान गेंदबाज रहे वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने कड़ी आलोचना की है। पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी आमिर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

शोएब अख्तर ने कहा, 'आमिर के पास पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। आमिर को पाकिस्तान के लिये टेस्ट जीतने चाहिए क्योंकि पाकिस्तान अभी इस फॉर्मेट में जूझ रहा है।'

वही अकरम ने कहा, 'मेरे लिए आमिर का टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का निर्णय थोड़ा हैरान करने वाला है। आप 27-28 साल के हैं और अपने करियर के बेहद अच्‍छे दौर से गुजर रहे हैं। टेस्‍ट क्रिकेट ऐसी जगह है जहां आपका आकलन किया जाएगा।'

Open in app