पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मची खलबली, वॉट्सएप ग्रुप से हटे मोहम्मद आमिर और हसन अली

बताया जा रहा है कि पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद बोर्ड ने जिस तरह का व्यवहार किया है उससे आमिर काफी नाखुश हैं...

By भाषा | Published: May 20, 2020 02:05 PM2020-05-20T14:05:43+5:302020-05-20T14:06:35+5:30

Mohammad Amir, Hasan Ali leave WhatsApp group created by Misbah-ul-Haq after contract snub | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मची खलबली, वॉट्सएप ग्रुप से हटे मोहम्मद आमिर और हसन अली

मोहम्मद आमिर।

googleNewsNext

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और हसन अली खिलाड़ियों को फिटनेस और ट्रेनिंग पर सलाह देने के लिए मुख्य कोच और चयनकर्ता मिसबाह उल हक द्वारा बनाए गए वाट्सऐप ग्रुप से हट गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के बाद ग्रुप से हटने के आमिर और हसन के फैसले को अधिक तूल नहीं दिया है लेकिन यह देश में चर्चा का विषय बन गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने पर खिलाड़ियों का ग्रुप का हिस्सा नहीं होना असमान्य नहीं है।’’

लेकिन साथ ही आलोचकों ने कहा है कि ग्रुप में कई अन्य ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया गया है। एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने कहा, ‘‘एक चीज तो साफ है कि आमिर और हसन केंद्रीय अनुबंधों में अनदेखी से खुश नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि हसन का हटना और अधिक हैरानी भरा है क्योंकि वह अभी अनफिट है और पीठ की चोट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वह उस समय ग्रुप से क्यों हटना चाहेगा जब उसे अपनी फिटनेस पर हर समय पीसीबी के ट्रेनरों से सलाह की जरूरत है।’’

हसन खेल से छह से आठ महीने के लिए दूर हो सकते हैं क्योंकि वह अपनी पीठ की तकलीफ के लिए संभावित सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज अब भी इस ग्रुप से नहीं हटे हैं जबकि उन्हें भी केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है।

आमिर के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘आमिर निराश है क्योंकि उसने पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को अपने सभी फैसलों की जानकारी दी थी जिसमें टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला भी शामिल था।’’

Open in app