मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाजी के आगे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ढेर, 10 विकेट लेते हुए रचा नया इतिहास

Mohammad Abbas: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अबू धाबी टेस्ट में 10 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई अपनी टीम को जोरदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 19, 2018 06:07 PM2018-10-19T18:07:47+5:302018-10-19T18:09:02+5:30

Mohammad Abbas becomes first Pakistan pacer to take Test 10-wicket haul since Mohammad Asif in 2006 | मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाजी के आगे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ढेर, 10 विकेट लेते हुए रचा नया इतिहास

मोहम्मद अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में झटके 10 विकेट

googleNewsNext

अबू धाबी, 19 अक्टूबर:पाकिस्तान की नई तेज गेंदबाजी सनसनी बनकर उभरे मोहम्मद अब्बास ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शुक्रवार को अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 373 रन से जोरदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ये पाकिस्तान की रन के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है।

अब्बास ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटकते हुए मैच में 10 विकेट झटके और अपनी टीम को दो मैचों की सीरीज 1-0 से जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब्बास की दमदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में हथियार डाल दिए और 145 और 164 रन के स्कोर पर लुढ़क गए।  

दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 17 विकेट झटकने वाले इस 28 वर्षीय गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 

अपनी घातक गेंदबाजी से मोहम्मद अब्बास ने रचा नया इतिहास

इस मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अब्बास ने एक नया इतिहास रचा। वह यूएई में किसी टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं इस टेस्ट में 10 विकेट लेने के साथ ही वह पिछले 12 सालों में ये कमाल करने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

इससे पहले पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2006 में मोहम्मद आसिफ ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में कैंडी में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का कमाल किया था। 

इससे पहले दुबई में खेले गए पहले टेस्ट में भी अब्बास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए थे। अबू धाबी टेस्ट में 10 विकेट झटकते हुए अब्बास ने अपने 10वें टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए और मोहम्मद आसिफ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए। स्पिनर यासिर शाह नौ मैचों में 50 विकेट लेकर सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं।  

Open in app