मिताली राज ने फिर किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जीत में लिखे दो नए इतिहास

Mithali Raj: मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान खेली 74 रन की नाबाद पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 13, 2018 07:23 AM2018-04-13T07:23:11+5:302018-04-13T07:29:54+5:30

Mithali Raj becomes first women to hit 50th ODI fifty during 3rd ODI vs England | मिताली राज ने फिर किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जीत में लिखे दो नए इतिहास

मिताली राज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: हाल ही में विजडन वीमंस क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने के बाद गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और नया इतिहास रच दिया। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 74 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 50वां अर्धशतक जड़ा और ये उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। 

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 201 रन बनाए, जिसके जवाब में स्मृति मंधाना (53) के अर्धशतक मिताली राज (74*) और दीप्ति शर्मा (54*) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य 45.2 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना को मैन ऑफ द सीरीज और दीप्ति शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मिताली राज इसी सीरीज के पहले वनडे के दौरान महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने अपना 192वां वनडे खेलते हुए इस मामले में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (191 वनडे) का रिकॉर्ड तोड़ा। मिताली इस सीरीज की समाप्ति तक 194 वनडे खेल चुकी हैं। (पढ़ें: महिला क्रिकेट: मिताली राज ने रचा इतिहास, भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया)

यही नहीं इस सीरीज के तीसरे वनडे में उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (117 मैच) के सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अब मिताली राज 117 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कर चुकी हैं।

Open in app