मिताली राज ने किया महिलाओं के लिए आईपीएल को लेकर समर्थन, कही ये बात

महिलाओं के 50 ओवर विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, जिसमें वह इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में हार गई थी। भारत ने शुक्रवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 66 रन से मात दी। समरसेट में जन्मी इस क्रिकेटर ने 56 वनडे में 69 विकेट चटकाए।

By भाषा | Published: February 24, 2019 05:07 PM2019-02-24T17:07:25+5:302019-02-24T17:07:25+5:30

Mithali Raj backs women's IPL after World Cup performance | मिताली राज ने किया महिलाओं के लिए आईपीएल को लेकर समर्थन, कही ये बात

मिताली राज ने किया महिलाओं के लिए आईपीएल को लेकर समर्थन, कही ये बात

googleNewsNext

मिताली राज ने रविवार को महिलाओं के लिए इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का समर्थन किया, जबकि पहले वह इसके पक्ष में नहीं थीं। मिताली ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे वनडे विश्व कप से पहले ऐसा ही लगता था। उस समय व्यक्तिगत खिलाड़ियों के रूप में खिलाड़ियों का कद वनडे विश्व कप जितना बड़ा नहीं था जहां लोग समझने लगे कि भारतीय महिला क्रिकेट क्या है और कौन खिलाड़ी टीम में खेलती हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एक या दो साल से लोग अब दो-तीन खिलाड़ियों से ज्यादा को जानते हैं। वे टीम की अन्य खिलाड़ियों को पहचानते हैं और अब आईपीएल में आने का सही समय होगा क्योंकि टी20 भी ऐसा प्रारूप है जिसमें आईसीसी महिला क्रिकेट को बढ़ाने के बारे में सोच रही है।’’

महिलाओं के 50 ओवर विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, जिसमें वह इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में हार गई थी। भारत ने शुक्रवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 66 रन से मात दी। समरसेट में जन्मी इस क्रिकेटर ने 56 वनडे में 69 विकेट चटकाए।

Open in app