ट्रेनिंग के दौरान हुए थे चोटिल, मिशेल मार्श को करवाना पड़ा ऑपरेशन

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट, टी20 और एकदिवसीय टीम से बाहर किए गए 27 साल के मार्श को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच से पूर्व पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ट्रेनिंग सत्र के दौरान ग्रोइन में चोट लगी।

By भाषा | Published: February 21, 2019 02:34 PM2019-02-21T14:34:10+5:302019-02-21T14:47:35+5:30

Mitchell Marsh undergoes minor surgery after groin injury | ट्रेनिंग के दौरान हुए थे चोटिल, मिशेल मार्श को करवाना पड़ा ऑपरेशन

ट्रेनिंग के दौरान हुए थे चोटिल, मिशेल मार्श को करवाना पड़ा ऑपरेशन

googleNewsNext

खराब फॉर्म से जूझ रहे मिशेल मार्श के लिए मौजूदा सत्र की निराशा और बढ़ गई जब इस आलराउंडर को ट्रेनिंग के दौरान ग्रोइन में लगी चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट, टी20 और एकदिवसीय टीम से बाहर किए गए 27 साल के मार्श को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच से पूर्व पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ट्रेनिंग सत्र के दौरान ग्रोइन में चोट लगी।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी निक जोन्स ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘मिशेल को मामूली सर्जरी करानी पड़ी और वह आगामी शील्ड मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी हफ्ते में मिशेल के उबरने पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद शील्ड ट्रॉफी के आठवें दौर के मैच में उनकी उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा।’’ 

Open in app