पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर पद को छोड़ेंगे मिस्बाह उल हक, बने रहेंगे हेड कोच

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह बोर्ड या किसी अन्य के दबाव में मुख्य चयनकर्ता पद से नहीं हट रहे हैं...

By भाषा | Published: October 14, 2020 03:11 PM2020-10-14T15:11:56+5:302020-10-14T15:11:56+5:30

Misbah-ul-Haq to quit Pakistan's chief selector role | पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर पद को छोड़ेंगे मिस्बाह उल हक, बने रहेंगे हेड कोच

पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर पद को छोड़ेंगे मिस्बाह उल हक, बने रहेंगे हेड कोच

googleNewsNext

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिये मुख्य चयनकर्ता पद से हटने का फैसला किया है। मिस्बाह ने बुधवार को लाहौर में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित कर दिया है कि वह 30 नवंबर को मुख्य चयनकर्ता पद से हट जाएंगे। वह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।

मिस्बाह ने कहा, ‘‘मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी शृंखला के लिये टीम का चयन करूंगा लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला है। मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है। मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। जिसे भी मुख्य चयनकर्ता चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिये प्रयासरत रहूंगा। ’’

दिलचस्प बात यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में कहा था कि उनकी मुख्य चयनकर्ता पद के लिये बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है। बोर्ड ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा था कि उसकी मिसबाह की जगह किसी अन्य को मुख्य चयनकर्ता बनाने की योजना नहीं है।

Open in app