मिस्बाह उल हक पाकिस्तान का कोच बनने की रेस में सबसे आगे, मिकी आर्थर की लेंगे जगह-रिपोर्ट्स

Misbah-ul-Haq: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मिस्बाह उल हक पाकिस्तान का कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं, वह मिकी आर्थर की ले सकते हैं जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2019 03:45 PM2019-08-10T15:45:11+5:302019-08-10T15:55:50+5:30

Misbah-ul-Haq likely to fill the post of Pakistan head coach: Reports | मिस्बाह उल हक पाकिस्तान का कोच बनने की रेस में सबसे आगे, मिकी आर्थर की लेंगे जगह-रिपोर्ट्स

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान का कोच बनने की रेस में हैं सबसे आगे

googleNewsNext
Highlightsपूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान का कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैंमिस्बाह उल हक ने 2015 में वनडे और 2017 मे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया थापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच मिकी आर्थर का करार आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था

पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा मिकी आर्थर का करार आगे न बढ़ाए जाने के बाद टीम के नए कोच बन सकते हैं। 

आर्थर का करार इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तानी टीम के ग्रुप चरण से आगे न बढ़ पाने के बाद आगे नहीं बढ़ाया गया।

मिस्बाह पाकिस्तान का कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे

thenews.com.pk की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह आर्थर के जाने से खाली हुए पाकिस्तान टीम के कोच पद को भरने के लिए प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं। 

इससे पहले पीसीबी ने बुधवार को ऐलान किया था कि उसने टीम के कोच मिकी आर्थर, गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बैटिंग कोच ग्रांच फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन का करार आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। 

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 9 में से 5 मैच जीतते हुए ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई। पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ दोनों ही आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

45 वर्षीय मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट और 162 वनडे मैच खेले और उन्हें 2010 स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद टीम को आगे ले जाने वाले कप्तान के तौर पर याद किया जाता है।

पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार हैं मिस्बाह

28 मई 1974 को मियानवाली में जन्मे मिस्बाह ने मई 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने उससे पहले 2015 में वनडे से संन्यास लिया था। अभी वह सिर्फ पाकिस्तान में घरेलू मैच और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट में 5222 रन, 162 वनडे में 5122 रन और 39 टी20 इंटरनेशनल में 788 रन बनाए।

पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार मिस्बाह ने 56 टेस्ट मैचों में से 26 जीते, 19 हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे।

Open in app