IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग में बन चुके इतने रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग शनिवार से शुरू होगी...

By भाषा | Published: September 18, 2020 05:15 PM2020-09-18T17:15:41+5:302020-09-18T17:15:41+5:30

Mind Blowing Facts about IPL Records that you don’t know | IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग में बन चुके इतने रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग में बन चुके इतने रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इस लीग में 8 टीमें एक ट्रॉफी को जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी। शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले पिछले सत्रों के कुछ आंकड़े इस प्रकार है...

सबसे विशाल स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम सबसे बड़े स्कोर बनाने के रिकॉर्ड है जिसने पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 में पांच विकेट पर 263 और गुजरात लॉयंस के खिलाफ 2016 में तीन विकेट पर 248 रन बनाये थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 246 रन बनाये थे। 

न्यूनतम स्कोर

आईपीएल में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम है जो 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन पर आउट हो गई थी। दूसरे पर रॉयल्स और तीसरे पर दिल्ली डेयरडेविल्स हैं जो क्रमश: आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2009 और 2017 में 58 और 66 रन पर आउट हो गई थी। 

सबसे बड़ी जीत

दिल्ली के खिलाफ 2017 में मुंबई इंडियंस को मिली 146 रन की जीत रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। केकेआर दूसरे नंबर पर है जिसने गुजरात लायंस को 2016 में 144 रन से हराया था। अब तक आठ मैचों का फैसला सुपर ओवर से हुआ है जिसमें से तीन में केकेआर शामिल थी। 

मैच में सर्वाधिक एक्स्ट्रा रन

एक मैच में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है जिसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 28 रन दिये थे। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में आरसीबी के खिलाफ 27 रन फालतू दिये थे। 

नजर डालते हैं बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर...

सर्वाधिक रन

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं जिन्होंने 12 सत्रों में 5412 रन बनाये हैं। चेन्नई के सुरेश रैना ने 5368 और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 4898 रन बनाये हैं। 

सबसे ज्यादा छक्के

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 326 छक्के जड़े हैं जबकि आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने 357 और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 297 छक्के लगाये हैं। 

मैच में सर्वोच्च स्कोर, सबसे तेज शतक

गेल के नाम आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड भी है जिन्होंने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 66 गेंद में नाबाद 175 रन बनाये थे जो टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक भी है। केकेआर के ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) दूसरे और डिविलियर्स (नाबाद 133) तीसरे स्थान पर हैं। 

आईपीएल में सर्वाधिक शतक

गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छह शतक जमाये हैं जबकि कोहली के नाम पांच और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम चार शतक हैं। 

सबसे तेज अर्धशतक

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2018 में 14 गेंद मे 51 रन बनाये जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक हैं। केकेआर के युसूफ पठान और सुनील नारायण ने क्रमश: 2014 और 2017 में 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था। 

आइए नजर डालते हैं गेंदबाजी रिकॉर्ड पर...

सर्वाधिक विकेट

मुंबई के लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में 7.14 की इकॉनामी रेट से 170 विकेट लिये हैं। दिल्ली के अमित मिश्रा (157) दूसरे और चेन्नई के हरभजन सिंह (150) तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा और हरभजन इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। 

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

मुंबई के अल्जारी जोसेफ के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है जिन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लिये थे। 

सर्वाधिक हैट्रिक

दिल्ली के अमित मिश्रा ने आईपीएल में 147 मैचों में तीन बार हैट्रिक बनाई है। मुंबई के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने दो और चेन्नई के सैम कर्रन ने एक हैट्रिक बनाई है। केकेआर के सुनील नारायण ने छह बार चार विकेट लिये हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 119 मैचों में 14 मेडन ओवर डाले हैं।

Open in app