KKR के अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाया बैटिंग से तहलका, पर माइकल वॉन ने दे दी IPL छोड़ने की सलाह, जानिए वजह

Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उभरते हुए बल्लेबाज टॉम बैंटन को दी आईपीएल छोड़ने की सलाह, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 01:50 PM2020-01-22T13:50:15+5:302020-01-22T13:50:15+5:30

Michael Vaughan wants KKR new recruit Tom Banton Should skip IPL, Know why | KKR के अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाया बैटिंग से तहलका, पर माइकल वॉन ने दे दी IPL छोड़ने की सलाह, जानिए वजह

माइकल वॉन ने दी टॉम बैंटन को दी आईपीएल छोड़ने की सलाह

googleNewsNext
Highlightsमाइकल वॉन ने दी युवा बल्लेबाज बैंटन को आईपीएल छोड़ने की सलाहटॉम बैंटन को आईपीएल 2020 नीलामी में केकेआर ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन वर्तमान में टी20 क्रिकेट की दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। बैंटन ने इंग्लैंड में समरसेट के लिए तहलका मचाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं।

बैंटन को आईपीएल 2020 नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस युवा बल्लेबाज के दमदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि बैंटन को आईपीएल से हट जाना चाहिए। 

बैंटन को छोड़ देना चाहिए आईपीएल: वॉन

वॉन का कहना है कि बैंटन को आईपीएल की जगह काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए और इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए अपना दांव पेश करना चाहिए।  

वॉन ने टेलीग्राफ स्पोर्ट के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'अगर मैं इन चार्ज होता तो इस हफ्ते बैंटन को ये बताने के लिए फोन करता कि उन्हें आईपीएल छोड़कर समरसेट के लिए काउंटी सीजन का पहला हफ्ता खेलना चाहिए, क्योंकि टेस्ट टीम में छठे नंबर का स्थान उपलब्ध है।'  

आईपीएल कर सकता है बैंटन का इंतजार: वॉन

वॉन ने कहा, 'मैंने देखा है कि बैंटन आने वाले समय के सुपरस्टार हैं। मुझे नहीं लगता कि करियर से इस स्टेज पर इस समय उन्हें आईपीएल में खेलने की जरूरत है।'

वॉन ने आगे लिखा है, 'आईपीएल इंतजार कर सकता है। उनके पास भारत जाने के लिए पर्याप्त समय है। उन्हें चार-दिनी क्रिकेट खेलने और कुछ शतक बनाने की जरूरत है।'

ऐसा लगता है कि वॉन को इस बात का पूरा भरोसा है कि बैंटन में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद छाप छोड़ने की क्षमता है।

वॉन ने लिखा है, 'इसके बाद इंग्लैंड के पास रोरी बर्न्स, सिबली या क्रॉली, पोप, रूट, स्टोक्स, बेंटन और सातवें नंबर एक कीपर,शायद बेन फोएक्स की सुविधा होगी। अचानक ही ये एक शानदार टीम दिखती है।'

Open in app