रवींद्र जडेजा को 'तलवारबाजी' करता देख माइकल वॉन ने किया ट्रोल, मिला ऐसा जवाब...

रवींद्र जडेजा अक्सर क्रिकेटर मैदान पर भी बल्ले से तलवारबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनके हाथ में असली की तलवार थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 13, 2020 02:16 PM2020-04-13T14:16:20+5:302020-04-13T14:16:20+5:30

Michael Vaughan Trolls Ravindra Jadeja Over Sword Wielding Video | रवींद्र जडेजा को 'तलवारबाजी' करता देख माइकल वॉन ने किया ट्रोल, मिला ऐसा जवाब...

रवींद्र जडेजा को 'तलवारबाजी' करता देख माइकल वॉन ने किया ट्रोल, मिला ऐसा जवाब...

googleNewsNext

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। लॉकडाउन के बीच क्रिकेट मैदान से दूर जडेजा अक्सर बल्लेबाजी के दौरान तलवारबाजी का नमूना भी पेश करते रहे हैं। 

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच अब जडेजा फिलहाल अपने घर पर ही हैं, तो ऐसे में बल्ले के बजाय उन्होंने असली तलवार से इसे दोहराया है। रवींद्र जडेजा ने इस वीडियो के साथ लिखा, "एक तलवार अपनी चमक खो सकती है, लेकिन वो हमेशा अपने मास्टर की आज्ञा का पालन करती है।"

इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने जडेजा ट्रोल करने की कोशिश की। उन्होंन लिखा, "आपकी घास को काटे जाने की जरूरत है रॉकस्टार।" जडेजा ने इसके जवाब में लिखा, "हां, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसे कैसे काटना है..." 

रवींद्र जडेजा 49 टेस्ट की 71 पारियों में 213 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 165 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 187 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/5 रहा। वहीं 49 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में जडेजा 39 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 1869, वनडे में 2296 और टी20 इंटरनेशनल में 173 रन बनाए हैं।

Open in app