माइकल आथरटन ने बताया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के दो मारक हथियार कौन से होंगे, तेज गेंदबाजी की तारीफ की

Michael Atherton: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को मजबूत पक्ष बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी

By भाषा | Published: June 26, 2020 04:52 PM2020-06-26T16:52:52+5:302020-06-26T16:52:52+5:30

Michael Atherton lists two things that give Virat Kohli Team India a chance of good show in Australia this year | माइकल आथरटन ने बताया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के दो मारक हथियार कौन से होंगे, तेज गेंदबाजी की तारीफ की

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमाइकल आथरटन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा मजबूत पक्षभारत ने 2018-19 के दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी

कोलकाता: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन यह देखने के लिये उत्सुक हैं कि भारत इस साल के आखिर में जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा तो उसके तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिये क्या रणनीति बनाते हैं। भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर श्रृंखला अपने नाम की थी।

आथरटन ने सोनी टेन के कार्यक्रम ‘पिट स्टॉप’ में कहा, ‘‘मैं यह देखने के लिये बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उसके (स्मिथ) लिये कैसी रणनीति बनाता है। उसकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है। वह अपरंपरागत है लेकिन मैं उसकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से भिन्न हो।’’

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण है उनका मजबूत पक्ष: आथरटन

आथरटन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उनका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है।’’ आथरटन का इसके साथ ही मानना है कि रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर सफल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं। उन पर कोई तकनीकी अपनाने के लिये दबाव नहीं बनाया जाता है। इसके लिये रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।’’ 

Open in app