IPL 2021, MI vs RR: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं जोस बटलर और संजू सैमसन, रोहित शर्मा ने टीम में किया बड़ा बदलाव

VIVO IPL 2021, MI vs RR Dream11 Team Prediction, Fantasy Tips: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम को पिछले छह में से पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

By अमित कुमार | Published: April 29, 2021 02:59 PM2021-04-29T14:59:20+5:302021-04-29T15:04:09+5:30

MI vs RR Dream11 Team Prediction rohit sharma won toss elect bowl first | IPL 2021, MI vs RR: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं जोस बटलर और संजू सैमसन, रोहित शर्मा ने टीम में किया बड़ा बदलाव

संजू सैमसन और रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsदोनों ही टीम की कोशिश यहां जीत दर्ज करने की होगी।मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी टीम की परेशानी बन रही है।रोहित शर्मा के अलावा दूसरे बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

VIVO IPL 2021, MI vs RR Dream11 Team Prediction, Fantasy Tips: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह नाथन कुल्टर नाइल को टीम में शामिल किया है। वहीं संजू सैमसन ने टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। 

मुंबई लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेगा। पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब वह दिल्ली चरण में नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाये हैं तथा वह पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने का प्रयास करेगा। 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (201 रन) ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक दोनों बड़ी पारी खेलने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। मुंबई की सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम है जो इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उसके मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (154 रन), इशान किशन (73 रन), हार्दिक पंड्या (36 रन), क्रुणाल पंड्या (29 रन) और कीरोन पोलार्ड (65 रन) शामिल हैं। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नाथन कुल्टर नाइल।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

Open in app