'माकंडिंग' पर एमसीसी ने लिया यू-टर्न, अश्विन के बटलर को रन आउट करने को बताया खेल भावना के खिलाफ

Mankading: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन द्वारा जोस बटलर को रन आउट करने को

By भाषा | Published: March 28, 2019 03:28 PM2019-03-28T15:28:47+5:302019-03-28T15:28:47+5:30

MCC U-turn on Ashwin Mankading of Buttler, says it was not in spirit of the game | 'माकंडिंग' पर एमसीसी ने लिया यू-टर्न, अश्विन के बटलर को रन आउट करने को बताया खेल भावना के खिलाफ

एमसीसी ने लिया अश्विन के मांकडिंग मुद्दे पर यू-टर्न

googleNewsNext

लंदन, 28 मार्च: क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन द्वारा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकडिंग मामले की समीक्षा किए जाने के बाद अपने रुख में बदलाव करते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया।

एमसीसी ने इससे पहले बटलर को रन आउट करने के तरीके पर भारतीय खिलाड़ी का समर्थन किया था लेकिन एक दिन बाद उसने में मामले में अपना रुख बदल दिया। अश्विन ने सोमवार को आईपीएल के मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी।

ब्रिटिश समाचार पत्रों के मुताबिक, एमसीसी के विधि प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने यहां कहा,  'मामले की समीक्षा करने के बाद हमें नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत था। हमारा मानना ​​है कि अश्विन ने क्रीज पर पहुंचने और ठहराव के बीच ज्यादा समय लिया था। ऐसे में बल्लेबाज उम्मीद करता है कि गेंद फेंक दी गयी है। बटलर ने ऐसा ही सोचा होगा कि गेंद फेंक दी गयी है और वह अपने क्षेत्र में थे।' 

इससे पहले एमसीसी ने मंगलवार को कहा था, 'यह क्रिकेट के नियमों  में कहीं नहीं है कि दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को चेतावनी दी जाए। यह क्रिकेट की खेल भावना के खिलाफ है कि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाल क्रीज से बाहर निकले जिससे उसे इसका फायदा मिलेगा।'

Open in app