71वें जन्मदिन से पहले सुनील गावस्कर को एमसीए का तोहफा, वानखेड़े स्टेडियम में फिर रखीं दो स्थायी सीटें

Sunil Gavaskar: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 71वें जन्मदिन से एक दिन पहले मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखड़े स्टेडियम में इस महान बल्लेबाज के लिए फिर से दो स्थायी सीटें रखने का फैसला किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2020 12:00 AM2020-07-10T00:00:05+5:302020-07-10T00:00:05+5:30

MCA restores Sunil Gavaskar's two seats at Wankhede | 71वें जन्मदिन से पहले सुनील गावस्कर को एमसीए का तोहफा, वानखेड़े स्टेडियम में फिर रखीं दो स्थायी सीटें

मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम में फिर से रखीं गावस्कर के लिए दो सीटें (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsएमसीए ने सुनील गावस्कर के लिये फिर से दो स्थायी सीटें रखने का फैसला कियाविश्व कप 2011 के समय जब मैदान का नवीनीकरण किया गया तो ये सीटें बहाल नहीं की गईं थीं

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिये फिर से दो स्थायी सीटें रखने का फैसला किया है। नौ साल पहले मैदान के नवीनीकरण के समय ये सीटें चली गई थीं। गावस्कर के क्रिकेट से संन्यास के समय उन्हें और उनकी पत्नी को गरवारे पवेलियन में दो सीटे दी गई थी।

बाद में विश्व कप 2011 के समय जब मैदान का नवीनीकरण किया गया तो ये सीटें बहाल नहीं की गईं। गावस्कर के 71वें जन्मदिन से एक दिन पहले एमसीए ने एक बयान में कहा कि ये सीटें फिर रखी जायेंगी। अब ये सीटे प्रेसिडेंट्स बॉक्स में होंगी।

10 जुलाई 1949 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे गावस्कर को क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह टेस्ट इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट में 34 शतकों की मदद से 51 से ज्यादा की औसत से 10122 रन बनाए। उनके 34 शतकों के रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा था।

(PTI इनपुट्स के साथ)

Open in app