IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, हार के बाद टीम के लिए कह डाली ये बड़ी बात

मयंक ने कहा कि हम जिस तरह से खेल रहे है और हमें जैसी शुरुआत मिल रही है उससे हम खुश है। यह कोच और कप्तान पर है कि वह क्या फैसला करते है।

By भाषा | Published: September 28, 2020 03:24 PM2020-09-28T15:24:43+5:302020-09-28T15:24:43+5:30

Mayank Agarwal of Rajasthan Royals reveals secret behind his hundred against Kings Xi Punjab | IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, हार के बाद टीम के लिए कह डाली ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल के लिए आईपीएल का यह सत्र अभी तक अच्छा रह है।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद टीम को करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भी हार का सामना करना पड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती तीन मैचों में से दो में मिली करीबी हार के बाद भी टीम में सकारात्मक माहौल है और ऐसी चीजें (करीबी हार) लंबे समय तक नहीं चलेगी। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल के लिए आईपीएल का यह सत्र अब तब अच्छा रहा है जिसमें रविवार को उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली। 

सत्र के अपने पहले मैच में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद टीम को करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दस चौके और सात छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 106 रन बनाने वाल अग्रवाल ने कहा कि हार के बाद भी टीम में सकारात्कम माहौल है। 

ड्रेसिंग रूम में बहुत सकारात्मक माहौल

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में बहुत सकारात्मक माहौल है। हमारे पास अभी 11 मैच है, हम बहुत सारी चीजों में सही कर रहे है। हां, करीबी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने में नाकाम रहे है, लेकिन हमारा ध्यान नतीजों पर नहीं है।’’ 

टीम के प्रदर्शन से खुश हैं मयंक

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे है, उससे खुश है।’’ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को अतिम 11 से बाहर रखना हमेशा मुश्किल फैसला होता है लेकिन अग्रवाल को इस बात की खशी है कि वह कप्तान लोकेश राहुल के साथ टीम को शानदार शुरूआत दिला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल शुरु होने से पहले टीम प्रबंधन ने इस बारे में काफी सोच विचार किया है।’’ 

Open in app