पूर्व पाक स्पिनर मुश्ताक अहमद का बयान, 'वनडे में अच्छे प्रदर्शन के लिए अश्विन, यासिर या लायन की गेंदों में विविधता नहीं'

Mushtaq Ahmed: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन, नाथन लायन और यासिर शाह में वनडे में सफल होने के लिए जरूरी विविधता का अभाव है

By भाषा | Published: May 8, 2020 06:44 AM2020-05-08T06:44:26+5:302020-05-08T06:44:26+5:30

May Be Ravichandran Ashwin, Or Nathan Lyon Don't Have Enough Variations To Survive In ODIs: Mushtaq Ahmed | पूर्व पाक स्पिनर मुश्ताक अहमद का बयान, 'वनडे में अच्छे प्रदर्शन के लिए अश्विन, यासिर या लायन की गेंदों में विविधता नहीं'

मुश्ताक अहमद ने कहा कि अश्विन, नाथन लायन के पास वनडे में सफल होने के लिए विविधता नहीं है (PIC: AFP)

googleNewsNext
Highlightsआजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि अलग अलग प्रारूप के लिये अलग अलग स्पिनर होने चाहिये: मुश्ताक अहमदसीमित ओवरों में सफलता हासिल करने वालों में आदिल रशीद, एडम जाम्पा, चहल, यादव और शादाब खान शामिल हैं: अहमद

नई दिल्ली:रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन जैसे विश्व स्तरीय टेस्ट गेंदबाज सीमित ओवरों में उस सफलता को नहीं दोहरा सके और पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि सपाट पिचों पर ‘विविधता के अभाव’ के कारण ऐसा हुआ। अश्विन ने 71 टेस्ट में 365, लियोन ने 96 टेस्ट में 390 और पाकिस्तान के यासिर शाह ने 39 टेस्ट में 213 विकेट लिये हैं । वनडे और टी20 में हालांकि वह इस सफलता को नहीं दोहरा सके।

मुश्ताक ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को देखो। दोनों ने सफेद गेंद से भारत को कई मैच जिताये हैं। लायन, अश्विन और यासिर की गेंदों में शायद वनडे क्रिकेट के लायक विविधता ही नहीं थी।’’ इंग्लैंड समेत दुनिया भर में कोचिंग कर चुके मुश्ताक का मानना है कि टेस्ट और सीमित ओवरों के स्पिनरों को अलग अलग करना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘स्पिनरों के लिये सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट है जहां उनकी प्रतिभा की असली परख होती है। यासिर शाह, नाथन लायन, मोईन अली, अश्विन जैसे गेंदबाजों का टेस्ट क्रिकेट में योगदान अपार है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इनमें से कुछ वनडे क्रिकेट में भी सफल रहे हैं लेकिन बदले हुए नियमों के साथ क्रिकेट अब काफी बदल गया है। ऐसे में रहस्यमयी स्पिनर और कलाई के स्पिनर अधिक प्रभावी हो गए हैं । इनमें आदिल रशीद, एडम जाम्पा, चहल, यादव और शादाब खान शामिल हैं।’’

मुश्ताक ने कहा,‘‘आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि अलग अलग प्रारूप के लिये अलग अलग स्पिनर होने चाहिये। आप पांच छह स्पिनरों को चुनकर उन्हें अलग अलग प्रारूप में इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे उनका करियर भी लंबा होगा ।’’ उन्होंने कहा कि लियोन और अश्विन दोनों सकलैन मुश्ताक और मुथैया मुरलीधरन के दर्जे के गेंदबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट के अनुकूल नहीं हैं। 

Open in app