NZ vs BAN: आतिशी शतक ठोकने के बाद पत्नी ने लिया मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू, बने मैन ऑफ मैच, वीडियो वायरल

Martin Guptill: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नेपियर वनडे में शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को दिलाई जीत, पत्नी ने लिया इंटरव्यू

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 14, 2019 12:27 PM2019-02-14T12:27:54+5:302019-02-14T12:32:49+5:30

Martin Guptill interviewed by wife Laura McGoldrick after century against Bangladesh in Napier ODI | NZ vs BAN: आतिशी शतक ठोकने के बाद पत्नी ने लिया मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू, बने मैन ऑफ मैच, वीडियो वायरल

मैच के बाद पत्नी ने लिया मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू (Twitter)

googleNewsNext

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बुधवार को बांग्लादेश को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 से ज्यादा ओवर बाकी रहते ही 8 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में किवी टीम की जीत के हीरो रहे मार्टिन गप्टिल जिन्होंने महज 113 गेंदों में 117 रन की शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। गप्टिल को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। 

मैन ऑफ मैच बने गप्टिल का इंटरव्यू पत्नी ने लिया

गप्टिल की ये खुशी तब दोगुनी हो गई जब अवॉर्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खुद उनकी पत्नी ने उनका इंटरव्यू लिया। गप्टिल की पत्नी लौरा मैक्गोल्डरिक इस मैच की आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट की एंकर हैं और इसीलिए वह मैच के बाद गप्टिल का इंटरव्यू ले रही थीं। 

मैच के बाद गप्टिल की पत्नी ने उनसे पूछा कि कुछ मुश्किल दिनों के बाद ये पारी अच्छा अहसास रही होगी? 


इस पर गप्टिल ने कहा, 'सबसे अच्छी बात ये रही कि गेंदबाजों ने किस तरह से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रोका। 10 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद वापसी सच में मुश्किल होती है। ये (पीठ) थोड़ी मुश्किल पैदा करने वाली है। टीम को जीतते देखना अच्छा लगा।'

मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से आने वाले वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने की उम्मीद होगी। नेपियर वनडे में जीत के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

Open in app