क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 'लेग बाई' हटाने की उठी मांग, जानिए क्या है वजह

‘‘मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट प्रारूपों में नियम बदलना चाहिए कि कोई लेग बाई नहीं हो, विशेषकर टी20 में। आपको रन क्यों चाहिए? आप गेंद से चूक गए।’’

By भाषा | Published: January 3, 2020 06:27 PM2020-01-03T18:27:01+5:302020-01-03T18:27:01+5:30

Mark Waugh Calls For Big Rule Change In "All Cricket, Especially In T20s" | क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 'लेग बाई' हटाने की उठी मांग, जानिए क्या है वजह

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 'लेग बाई' हटाने की उठी मांग, जानिए क्या है वजह

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने की बात की और कहा कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंद चूकने लिये रन नहीं दिये जाने चाहिए। वॉ ने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच गुरुवार को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान फॉक्स क्रिकेट के लिये कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट प्रारूपों में नियम बदलना चाहिए कि कोई लेग बाई नहीं हो, विशेषकर टी20 में। आपको रन क्यों चाहिए? आप गेंद से चूक गए।’’

इस पर साथी कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ‘‘यह तो महज खेल का हिस्सा है। मैं जानता हूं कि यह खेल का हिस्सा है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह सही है। जब भी गेंद पैड पर लगे तो आपको रन क्यों मिलना चाहिए? इसे बेहतरी के लिये बदला जा सकता है? सभी क्रिकेट से।’’

वॉ ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी का मतलब होता है, गेंद को हिट करना। जिसने भी यह नियम बनाया वो बहुत सामान्य बल्लेबाज होगा। मैं कहूंगा कि यह 1900 के शुरूआत में हुआ होगा। ’’ इस पर वॉन ने कहा कि वॉ का सुझाव बढ़िया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पिछले कुछ वर्षों को देखो तो खेल में इतने सारे बदलाव हुए हैं। टी20 आया, 100 गेंद वाला टूर्नामेंट अमेरिका में शुरू होने वाला है, पांच दिवसीय टेस्ट चार दिवसीय करने की बातें चल रही हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मार्क वॉ की बात सबसे ज्यादा दिलचस्पी भरी है। ’’

Open in app