6 रन पर सिमटी माली की टीम, 10 बल्लेबाज नहीं खोल सकीं खाता, महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड

Mali women all out on six: रवांडा के खिलाफ खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में माली की महिला क्रिकेट टीम महज 6 रन पर सिमट गई, जो सबसे खराब रिकॉर्ड है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 19, 2019 12:29 PM2019-06-19T12:29:30+5:302019-06-19T12:37:59+5:30

Mali women team bowled out for 6 runs, Lowest Women's T20I Total | 6 रन पर सिमटी माली की टीम, 10 बल्लेबाज नहीं खोल सकीं खाता, महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड

रवांडा के खिलाफ माली की महिला टीम 6 रन पर सिमटी

googleNewsNext

माली महिला क्रिकेट टीम रवांडा महिला टीम के खिलाफ महज 6 रन के स्कोर पर सिमट गई, जो महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे कम स्कोर का नया रिकॉर्ड है। रवांडा ने जीत का लक्ष्य महज चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। 

रवांडा की राजधानी किगाली सिटी के किबुका वीमेंस टी20 ( Kwibuka Women’s Twenty20) टूर्नामेंट  के इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी माली की टीम महज 9 ओवर में महज 6 रन पर सिमट गई।

माली की टीम 6 रन पर ढेर, 10 बल्लेबाज जीरो पर आउट

माली के कुल स्कोर में से 5 रन तो अतिरिक्त से बने और सिर्फ ओपनर मरियम समाके ही अपना खाता खोल सकीं। मरियम के एक रन के अलावा माली की बाकी सभी 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुईं।

ये महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम के सबसे कम स्कोर का नया रिकॉर्ड है। इससे पहलेये रिकॉर्ड चीन के नाम था, जो इस साल जनवरी में वीमेंस टी20 स्मैश के दौरान यूएई के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। 

यूएई ने उस मैच में चीन को 189 रन से शिकस्त देते हुए महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया था, अब रवांडा ने माली के खिलाफ 4 गेंदों में ही जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें बाकी (116) रहते हुए मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है।

रवांडा के लिए उसकी 19 वर्षीय मीडियम पेसर जोसियाने नाइरनकुंडिनेजा ने अपने 3 ओवर के कोटे में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके। इसके अलावा मीडियम पेसर मारिये डिआने और लेग स्पिनर मार्गउरेट वुमिलिया ने दो-दो विकेट झटके। 

मारिये डिआने रवांडा की सबसे महंगी गेंदबाज रहीं, जिन्होंने अपने तीन ओवरों में समाके के एक रन के अलावा एक रन वाइड से खर्च किया। 

माली की 10 बल्लेबाजों में से तीन बोल्ड हुईं, जबकि तीन आउटफील्ड में कैच आउट हुईं, जबकि दो lbw और दो बल्लेबाज रन आउट हुईं।
 
जीत के लिए मिले 7 रन के लक्ष्य के जवाब में रवांडा ने शानदार शुरुआत की और उसकी ओपनरों एंटोनिटे और नियरकुंडिजे ने महज 4 गेंदों में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Open in app