3 साल तक आईपीएल में नहीं बिके थे हनुमा विहारी, दिल्ली से जुड़ अब बनाई ये खास रणनीति

हनुमा विहारी की आईपीएल में वापसी हुई है, जो 23 मार्च से शुरू हो रही है। अपने अप्रभावी स्ट्राइक रेट के कारण नीलामी में तीन साल तक नहीं बिकने के बाद अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 22, 2019 03:48 PM2019-02-22T15:48:50+5:302019-02-22T15:48:50+5:30

Low expectations is great place to start from: Hanuma Vihari | 3 साल तक आईपीएल में नहीं बिके थे हनुमा विहारी, दिल्ली से जुड़ अब बनाई ये खास रणनीति

3 साल तक आईपीएल में नहीं बिके थे हनुमा विहारी, दिल्ली से जुड़ अब बनाई ये खास रणनीति

googleNewsNext

भारत के लिए पदार्पण कर चुके हनुमा विहारी का कहना है कि वह आगामी आईपीएल में उस सोच को बदलने की कोशिश करेंगे कि वह टी20 प्रारूप के लिए इतने अच्छे खिलाड़ी नहीं है। उनका कहना है कि वह ‘कम उम्मीदों’ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

विहारी की आईपीएल में वापसी हुई है, जो 23 मार्च से शुरू हो रही है। अपने अप्रभावी स्ट्राइक रेट के कारण नीलामी में तीन साल तक नहीं बिकने के बाद अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। 

विहारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बीते समय में धीमे स्ट्राइक रेट के कारण लोगों को मुझसे ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी जो अच्छी चीज हो सकती है। मैं इसे सकारात्मक रूप से लेता हूं क्योंकि अब मेरे पास उन सभी को गलत साबित करने का मौका है।’’ 

दिल्ली कैपिटल्स में स्टार सुसज्जित शीर्ष क्रम में शिखर धवन, पृथ्वी साव, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शामिल हैं। विहारी को पता है कि अंतिम एकादश में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा लेकिन वह फिनिशर की भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं, उसी तरह से जैसे उन्होंने मेलबर्न में अपरिचित परिस्थतियों के बावजूद पारी का आगाज करने पर सहमति जतायी थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं तीन साल के अंतराल के बाद आईपीएल में खेलूंगा और मैं मैदान पर जाकर टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हूं, भले ही यह शीर्ष क्रम हो या फिर फिनिशर की भूमिका हो।’’ 

Open in app