पैट कमिंस को आईपीएल होने की उम्मीद, बताया किन कारणों से इसमें खेलने को लेकर हैं उत्सुक

Pat Cummins: कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा रिकॉर्ड 15.50 करोड़ में खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आईपीएल होने की पूरी उम्मीद है और उन्होंने बताया कि वह क्यों इसमें खेलने को लेकर उत्सुक हूं

By भाषा | Published: May 21, 2020 01:31 PM2020-05-21T13:31:22+5:302020-05-21T13:31:22+5:30

Looking Forward to Playing IPL for Many Obvious Reasons, Says Pat Cummins | पैट कमिंस को आईपीएल होने की उम्मीद, बताया किन कारणों से इसमें खेलने को लेकर हैं उत्सुक

पैट कमिंस ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकई व्यावहारिक कारणों से मैं इसमें खेलने के लिए उत्सुक हूं, उम्मीद करता हूं कि इसका आयोजन होगा: कमिंसआईपीएल का 13वां सत्र मार्च के अंत में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट को दोबारा शुरू करने का शानदार तरीका होगा और इस बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट से इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में भी मदद मिलेगी।

कमिंस को आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था जिससे वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह टीम के मालिकों के संपर्क में हैं और उन्हें इस साल टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद है।

मैं आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हूं: पैट कमिंस

कमिंस ने गुरुवार को एसईएन नेटवर्क से कहा, ‘‘मैं जब भी वहां टीम के मालिकों या स्टाफ से बात करता हूं तो उन्हें अब भी विश्वास है कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन हो पाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई व्यावहारिक कारणों से मैं इसमें खेलने के लिए उत्सुक हूं, उम्मीद करता हूं कि इसका आयोजन होगा।’’

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में तीन लाख से अधिक लोगों की जान गई है और क्रिकेट सहित लगभग सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। कमिंस ने कहा, ‘‘यह (आईपीएल) क्रिकेट में वापसी (कोविड-19 के कारण रुकावट के बाद) का शानदार तरीका हो सकता है। यह टी20 है, आपके शरीर के लिए कठोर भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप भी खेला जाना है इसलिए जितना अधिक शीर्ष स्तर के टी20 टूर्नामेंट में खेला जाएगा उतना शानदार होगा। ’’ आईपीएल का 13वां सत्र मार्च के अंत में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस महामारी के कारण आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अनिश्चितता है। 

माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई इस टी20 लीग का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में करने पर विचार कर रहा है, लेकिन इसके लिए टी20 वर्ल्ड कप का स्थगित होना जरूरी होगा।

Open in app